सिर्फ 50 लाख में KKR को चैंपियन बनाएगा विराट कोहली की टक्कर का ये बल्लेबाज, गौतम गंभीर ने कर लिया फायदे का सौदा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
सिर्फ 50 लाख में KKR को चैंपियन बनाएगा Virat Kohli की टक्कर का ये बल्लेबाज, गौतम गंभीर ने कर लिया फायदे का सौदा

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट जगत के धाकड़ खिलाड़ियों मे से एक हैं। अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से उन्होंने टीम को कई मैक जिताए हैं। इतना ही नहीं, आईपीएल के मंच पर भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। वह लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में विराट कोहली जैसा खिलाड़ी चाहती हैं। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है जिसकी तुलना किंग कोहली (Virat Kohli) से की जाती है।

Virat Kohli की टक्कर का यह बल्लेबाज बनाएगा को KKR चैंपियन

Virat Kohli

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से खूब नाम कमाया है. आईपीएल में भी उनका प्रर्दशन कमाल का रहा है. भारतीय मूल की इस टी20 लीग में उन्होंने कई यादगार पारियां खेली है. विराट कोहली जैसे खिलाड़ी का टीम में होना किसी बड़े वरदान से कम नहीं है. वहीं, आईपीएल 2024 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइर्डस ने विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को टीम में शामिल कर बड़ा दांव खेला है. यह खिलाड़ी और कोई नहीं, बल्कि भारतीय टीम के बल्लेबाज मनीष पांडे हैं.

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli से होती थी तुलना 

Virat Kohli

मनीष पांडे ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2008 में की थी। उस साल खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उनकी इस लीग में एंट्री हुई। आईपीएल में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा। इसकी वजह से उनकी तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) से भी की जाने लगी।

उन्होंने 170 मुकाबलों की 158 पारियों मने 3808 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से एक शतक भी निकला। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ही मनीष पांडे को टीम इंडिया में मौका दिया गया। हालांकि, इसमें वह कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन आईपीएल में उनका जलवा अब भी बरकरार है।

आ चुके हैं Virat Kohli की कप्तानी में खेलते हुए नजर 

आईपीएल 2023 में मनीष पांडे दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। लेकिन आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया, जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने मनीष पांडे को 50 लाख की रकम देकर टीम में शामिल किया। बता कि मनीष पांडे विराट कोहली की कप्तानी में खेल चुके हैं। दरअसल, आईसीसी अंडर19 वर्ल्ड कप 2008 का खिताब भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। इस दौरान टीम की कमान विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में थी और मनीष पांडे भी इस टीम का हिस्सा थे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Virat Kohli ipl manish pandey IPL 2024