लखनऊ टीम के मेंटॉर ने बताया क्यों 17 करोड़ देकर KL Rahul को जोड़ा अपने साथ, टीम के मालिक ने भी दी प्रतिक्रिया

author-image
Amit Choudhary
New Update
KL Rahul, Lucknow Team

आईपीएल में पहली बार हिस्सा लेने जा रही लखनऊ फ्रेंचाईजी (Lucknow Team) ने ऑक्शन से पहले अपने 3 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है. लखनऊ ने टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टीम में शामिल कर कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है. राहुल के लिए लखनऊ टीम ने 17 करोड़ रूपये खर्च किये हैं. राहुल अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. जिसके बाद लखनऊ टीम के मेंटर बनाए गए पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपना बयान दिया है.

केएल राहुल बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

KL Rahul

आईपीएल की नयी फ्रेंचाईजी लखनऊ ने केएल राहुल (KL Rahul) को IPL 2022 के ऑक्शन से पहले ही अपनी टीम में शामिल कर उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी है. इसके लिए राहुल को 17 करोड़ की बड़ी कीमत मिली है. इसी के साथ राहुल अब विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ संयुक्त रूप से आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. विराट को आईपीएल 2018 में रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम ने 17 करोड़ रूपये दिए थे. इस राशि में खरीदे जाने को लेकर टीम के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्रतिक्रिया दी है. स्टार स्पोर्ट्स पर गौतम गंभीर ने कहा,

राहुल एक कप्तान के रूप में भले ही काम कर रहे हों, लेकिन लगातार रन बना रहे हैं और विकेट भी बचाकर रखते हैं. वह ओपन करते हैं, रन बनाते हैं और कप्तानी भी करते हैं. तीनों चीजें एक साथ देने वाला इससे बेहतर खिलाड़ी कौन हो सकता था.

हम चाहते हैं कि खिलाड़ी यहां 3-4-5-6-7-8 साल तक रहें

KL Rahul

लखनऊ फ्रेंचाईजी ने केएल राहुल (KL Rahul) के अलावा ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) और भारतीय युवा लेग स्पिनर रवि विश्नोई (Ravi Vishnoi) को भी अपनी टीम में शामिल किया है. स्टोइनिस को 9.2 करोड़, वही, विश्नोई को 4 करोड़ रूपये मिले हैं. इन खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा,

मार्कस एक महान फिनिशर, एक अच्छे गेंदबाज और एक अभूतपूर्व क्षेत्ररक्षक है. रवि स्पिन विभाग के लिए एक अनूठा आयाम लाते हैं और एक असाधारण क्षेत्ररक्षक है. हम चाहते हैं कि खिलाड़ी यहां 3-4-5-6-7-8 साल तक रहें.

आपको बता दे कि लखनऊ फ्रेंचाईजी ने खिलाड़ियों के चुनने से पहले अपने कोचिंग स्टाफ का चयन किया था. जिसमे जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी एंडी फ्लावर (Andy Flower) को टीम का कोच और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को मेंटर बनाया गया.

केएल राहुल एक बेहतरीन लीडर के रूप में उभरेंगे: संजीव गोएनका

KL Rahul

गौतम गंभीर से पहले लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोएंका (Sanjeev Goenka) ने भी केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी की काफी तारीफ की थी. गोएनका ने स्टार स्पोर्ट्स के शो आईपीएल सेलेक्शन डे में कहा,

मैं उनकी न केवल बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग क्षमताओं से इम्प्रेस हूँ बल्कि केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी से भी काफी प्रभावित हूँ. केएल राहुल एक बेहतरीन लीडर के रूप में उभरेंगे और उनके पास बड़े स्तर पर सफल होने के लिए आवश्यक सब कुछ मौजूद है. वह एक खिलाड़ी और एक लीडर के रूप में परिपक्व हो रहें हैं. 

Gautam Gambhir kl rahul IPL 2022 Ravi Vishnoi Marcus Stoinis Andy Flower Lucknow Team