IPL 2025 से पहले बिक गई गुजरात टाइटंस, इतनी मोटी रकम देकर ये बिजनेसमैन बना फ्रेंचाइजी का नया मालिक

Published - 23 Jul 2024, 11:08 AM

Gautam Adani can buy Gujarat Titans before IPL 2025

Gujarat Titans: आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा, जिसमें सभी 10 टीमें कई बड़े बदलाव करेंगी. साल 2022 में खिताब अपने नाम करने वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की निलामी आने वाले सीज़न से पहले हो सकती है. पिछले सीज़न गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल की अगुवाई में खराब प्रदर्शन किया था. टीम को खासा नुकसान भी झेलना पड़ा. हालांकि अब गुजरात टाइंटस को गौतम अडाणी खरीद सकते हैं.

आईपीएल 2025 से पहले जीटी को मिलेगा नया मालिक!

  • मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम अडानी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)को खरीद सकते हैं. हालांकि इस बात का भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.
  • रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि अडानी समुह गुजरात के मालिक टोरेंट समुह के साथ बात-चीत कर रहा है. गुजरात टाइटंस के मौजूदा मालिक सीवीसी समूह की हिस्सेदारी अब खत्म हो सकती है. अडानी समुह फ्रेंचाइजी को 12 हज़ार 550 करोड़ रुपये में खरीद सकता है.

अडानी पहले भी कर चुके हैं निवेश

  • भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी पहले भी क्रिकेट की दुनिया में दिलचस्पी दिखा चुके हैं. अडानी ने इंटरनेशनल लीग और वुमेंस प्रीमियर लीग में भी निवेश किया था.
  • साल 2023 में अडानी ने 1,289 करोड़ रुपये खर्च कर अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को अपने नाम किया. हालांकि अब अडानी की निगाहें आईपीएल पर टिकी हुई हैं. वहीं गुजरात टाइटंस और अडानी समूह की ओर से अभी आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.

हार्दिक ने दिलाई पहली सफलता

  • साल 2022 में गुजरात टाइटंस का गठन हुआ था. फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया. उन्होंने भी टीम को पहली बार खिताब जीताया था. इसके बाद आईपीएल 2023 में गुजरात ने हार्दिक की अगुवाई में ही फाइनल तक का सफर तय किया.
  • लेकिन टीम को सीएसके के खिलाफ कामयाबी नहीं मिल सकी. वहीं आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक गुजरात छोड़कर मुंबई इंडियंस के कप्तान बने. गुजरात ने शुभमन गिल की अगुवाई में भाग लिया. लेकिन टीम को खासा निराश होना पड़ा. प्लेऑफ की रेस से गुजरात को बाहर होन पड़ा था.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के उन्मुक्त चंद बना ये महान ऑलराउंडर, अपने देश से गद्दारी करने के बाद अब अमेरिका के लिए खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

Tagged:

shubman gill Gujarat Titans hardik pandya IPL 2024 Gautam Adani IPL 2025