WTC के फाइनल से पहले कोच गैरी स्टीड के सामने बड़ी समस्या, कहा- इन 2 गेंदबाजों में से एक को चुनना मुश्किल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
gary stead-WTC

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की शुरूआत होने में सिर्फ 1 दिन का वक्त बचा है. लेकिन, प्लेइंग 11 को लेकर अभी भी दोनों टीमें कोई फाइनल फैसला नहीं ले पाई हैं. किस कॉम्बिनेशन के साथ टीम के साथ न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ उतरेगी अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है. लेकिन, इस बीच टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) दो खिलाड़ियों को लेकर बेहद असमंजस में हैं.

कीवी टीम के कोच को दो गेंदबाजों में एक का चुनाव करना मुश्किल

Gary Stead

कीवी टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) ने कहा कि,

"फार्म में चल रहे तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) और काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) में से किसी एक को भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे आगामी मैच में चुनना एक अच्छी समस्या है".

मैट हेनरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम ने जगह दी थी. इस मुकाबले की दोनों पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 114 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.

बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के तौर पर चुना गया था. इसके साथ ही उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए जारी हुई संभावित लिस्ट में भी उन्हें शामिल किया गया है. हेनरी हर परिस्थितियों में टीम इंडिया पर हावी रहे हैं. साल 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की बात करें तो जब दोनों टीमों का इंग्लैंड में आमना-सामना हुआ था तब भी हेनरी 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे और स्पेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच थे.

मैट के प्रदर्शन की कोच ने की तारीफ

publive-image

इस बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एएनआई के एक सवाल का जवाब देते हुए गैरी स्टीड (Gary Stead) ने कहा कि,

"यह एक अच्छी समस्या है. मैट ने इंग्लैंड के खिलाफ उस टेस्ट मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी. वो हमेशा इस टीम में हमारे लिए एक बैकअप के तौर पर विकल्प रहे हैं. हम मैट की काबिलियत को अच्छी तरह जानते हैं.

इस बीच घरेलू सत्र में काइल जैमिसन के भी प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. क्योंकि उन्होंने 6 टेस्ट मैच में 13.27 की बेहतरीन औसत से 36 विकेट चटकाए हैं.

आईसीसी कैलेंडर में समय निकालना बेहद मुश्किल

publive-image

हाल ही में टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपने बयान में ये बात कही थी टेस्ट चैंपियनशिप के लिए तीन मैचों की श्रृंखला होनी चाहिए थे. ऐसे में गैरी स्टीड (Gary Stead) ने भी चर्चा में बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल को जोड़ते हुए कहा कि,

"निश्चित तौर वो इसके खिलाफ नहीं है. सबसे कठिन बात यह है कि आईसीसी कैलेंडर में समय निकालना और इस पर काम करना."

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 काइल जैमिसन