'IPL के सबसे चतुर कोच हैं...' गैरी कर्स्टन ने की आशीष नेहरा की जमकर तारीफ

Published - 03 Jun 2022, 11:34 AM

Ashish nehra tactically one of the best coach of IPL-gary kirsten

Gary kirsten: गुजरात टाइटंस को अपनी कोचिंग में डेब्यू सीजन में ही आईपीएल 2022 जिताने वाले आशीष नेहरा की रणनीति की जमकर तारीफ की जा रही है. फाइनल में जीटी की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से हुई थी. लेकिन, पिछले 14 सालों से खेल रही रॉयल्स पर डेब्यू करने वाली टाइटंस भारी पड़ गई. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में इसकी भले ही किसी ने कल्पना तक नहीं की थी लेकिन असंभव को उन्होंने संभव कर दिया. फ्रेंचाइजी के जबरदस्त प्रदर्शन से प्रभावित होने के बाद गैरी कर्स्टन ने आशीष नेहरा (Gary kirsten on Ashish Nehra) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

नेहरा की कोचिंग क्वॉलिटी के दीवाने हुए कस्टर्न

 Gary kirsten on Ashish nehra

इस साल आईपीएल 2022 में नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस को अगर ट्रॉफी जितने में सबसे बड़ा योगदान किसी का रहा तो वो हेड कोच आशीष नेहरा और बैटिंग कोच गैरी कर्स्टन थे. कर्स्टन टीम के लिए मेंटॉर की भी भूमिका निभा रहे थे. खिलाड़ियों से किस तरह 100 प्रतिशत निकलवाना है दोनों इससे अच्छी तरह परिचित थे.

हैरानी की बात तो है कि आईपीएल के 15 साल के इतिहास में आशीष नेहरा को पहली बार कोचिंग की भूमिका मिली थी और वो पहले ऐसे भारतीय कोच हैं जिन्होंने आईपीएल ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की. गैरी कर्स्टन (Gary kirsten) ने हाल ही में एक कोच के तौर पर नेहरा के मंत्र का खुलासा किया. उनका कहना है कि नेहरा टी-20 मैच के लगातार बदलते परिदृश्य में कठिन हालातों से निपटने के लिए अलग-अलग योजनाओं और रणनीति में यकीन करते हैं.

नेहरा के पास गेम प्लानिंग रहती है तैयार- कस्टर्न

 Gary kirsten on Ashish nehra coaching

क्रिकबज से आशीष नेहरा के बारे में बात करते हुए गेरी कर्स्टन (Gary kirsten) ने कहा,

"आशीष चाहते हैं कि उनके खिलाड़ियों के पास विकल्प हों. वह उन्हें यह समझाने में मदद करते हैं कि उनका इस्तेमाल कब करना है. आईपीएल में एक सेट गेम प्लान संभव नहीं है. हर समय नए परिदृश्यों के साथ मैच और भी ज्यादा उलझते जाते हैं. इसके लिए इन-द-मोमेंट प्लानिंग और ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो अपने बारे में सोच सकें और गेम प्लान को अंजाम दे सकें."

आईपीएल के चतुर कोच हैं नेहरा

 Ashish nehra

गैरी कर्स्टन (Gary kirsten) ने इस सिलसिले में आगे बात करते हुए कहा,

"आशीष नेहरा हमारे करीबी दोस्त हैं और हमने एक साथ लंबा वक्त तय किया है. एक खिलाड़ी के तौर पर मैंने उनके खेल और उनके काम को समझने की उनकी इच्छा का आनंद लिया है. वह दिल से कोचिंग करते हैं. वह हमेशा यही सोचते हैं कि वह अपने खिलाड़ियों की मदद किस तरह से कर सकते हैं. वह लो प्रोफाइल रहते हैं उन्हें स्पॉटलाइट पसंद नहीं है. वह आईपीएल के सबसे चतुर कोच में से एक हैं और हमेशा अपने खिलाड़ियों से बात करते हैं किस तरह से बेहतर प्रदर्शन कैसे किया जाए."

Tagged:

IPL 2022 ashish nehra gary Kirsten Gujarat Titans 2022