भारत को चैंपियन बनाने वाले गैरी कर्स्टन ने अब इस टीम का थामा हाथ, टी20 विश्व कप जिताने की उठाई जिम्मेदारी

Published - 11 Oct 2022, 09:29 AM

भारत को चैंपियन बनाने वाले गैरी कर्स्टन ने अब इस टीम का थामा हाथ, टी20 विश्व कप जिताने की उठाई जिम्म...

Gary kirsten: टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाली है. इस टूर्नामेंट से पहले सभी टीमें खिताबी जीत के लिए कड़ा अभ्यास कर रही हैं. टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें नीदरलैंड की भी टीम शामिल है. ऐसे में नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जीत हासिल करने के लिए अपने स्टाफ में एक बड़ा बदलाव किया है. 10 अक्टूबर को मिली जानकारी के मुताबिक नीदरलैंड ने गैरी कर्स्टन (Gary kirsten) को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है. बता दें कि नीदरलैंड को 16 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच खेलना है.

वर्ल्ड कप विजेता कोच को टीम से जोड़ा

Gary kirsten
Gary kirsten

टी20 वर्ल्ड के लिए सोमवार 10 अक्टूबर को नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने गैरी कर्स्टन और डेनियल क्रिस्चियन को अपने साथ कोचिंग स्टाफ के तौर पर जोड़ा है. कस्टर्न (Gary kirsten) बतौर सलाहकार टीम के साथ जुड़े हैं. बता दें की नीदरलैंड के खिलाडियों ने हाल ही में केपटाउन स्थित गैरी कस्टर्न क्रिकेट अकेडमी ट्रेनिंग ली थी. बोर्ड के अनुसार गैरी कर्स्टन और डेनियल क्रिस्चियन दोनों ही टूर्नामेंट के अंत तक टीम के साथ जुड़े रहेंगे.

गैरी कर्स्टन पहले भी नीदरलैंड टीम के साथ काम कर चुके है. आयरलैंड में हाल ही में हुई सीरीज लीग के दौरान वो टीम के साथ जुड़े थे. इसके अलावा उन्होंने हेड कोच रेयान कुक के साथ कई सालों तक काम किया था. बता दें हाल ही में गैरी कर्स्टन ने अपनी कोचिंग में गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब जिताया है.

टी20 वर्ल्ड कप में प्रभाव डालने को तैयार - Gary kirsten

2011 में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतवाने में गैरी कर्स्टन (Gary kirsten) का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इसके बाद उन्हें काफी लोकप्रियता भी मिली. आईपीएल में भी खिताबी जीत हासिल करने के साथ यह साफ़ हो जाता है. इससे ये पता चलता है कि कर्स्टन के अंदर बड़े टूर्नामेंट्स में टीम को जीत दिलवाने की क्षमता है. उन्होंने कहा,

"मुझे केपटाउन में डच टीम के साथ काम करने में बहुत मजा आया और मैं उनके साथ टी20 विश्व कप में सलाहकार के तौर पर जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं. मैं ट्रेनिंग कैंप के दौरान प्लेयर्स के स्किल और प्रोफेशनल तरीके से काफी प्रभावित था. सभी खिलाड़ी टी 20 विश्व कप में एक बड़ा प्रभाव डालने के लिए तैयार होंगे."

डेनियल क्रिस्चियन भी जुड़े वर्ल्ड कप से पहले

गैरी कर्स्टन को टीम में जोड़ने के साथ-साथ डेनियल क्रिस्चियन को भी क्रिकेट के महाकुंभ से पहले अपने नाम जोड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर डेनियल क्रिस्चियन को भी नीदरलैंड ने अपना कोच बनाया गया है. एडिलेड में नीदरलैंड टीम का जो कैंप लगा था उसमें उन्होंने ही प्लेयर्स को गाइड किया था. क्रिश्चियन टी-20 क्रिकेट के काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं, उनके नाम इस फॉर्मेट में 393 विकेट दर्ज हैं.

Tagged:

T20 World Cup 2022 gary Kirsten