New Update
टी-2-0 विश्व कप 2024 (T20 world Cup 2024) को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बाबर आज़म (Babar Azam) को दुबारा से कप्तान नियुक्त किया था, जिन्हें विश्व कप 2023 के बाद से कप्तानी से हटा दिया गया था. हालांकि वापिस से उन्हें लिमिटेड ओवर का कप्तान बनाया गया है. वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव हो सकता है. कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टी-20 विश्व कप 2024 से पहले साउथ अफ्रीका के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को कोच बनाने की मांग की है.
T20 world Cup 2024 से पहले Babar Azam कर सकते हैं बड़ा बदलाव
- मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड विश्व कप 2024 (T20 world Cup 2024) से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को अपना कोच नियुक्त कर सकती है.
- गैरी कर्स्टन ने साल 2011 में भारतीय टीम को 28 साल बाद विश्व विजेता बनने में मदद की थी. उन्होंने बतौर कोच कई देशों के लिए काम किया है.
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी लिमिटेड ओवर का कोच बनाने के लिए गैरी से कनेक्ट कर रही है. ऐसे में पाकिस्तान गैरी कर्स्टन की अगुवाई में टी-20 विश्व कप 2024 में भाग ले सकती है.
3 साल में भारत को ही बना दिया विश्व चैंपियन
- साल 2008 में गैरी कर्स्टन भारतीय टीम के हेड कोच बने थे. उन्होंने कप्तान एमएस धोनी के साथ मिलकर शानदार काम किया और भारतीय बल्लेबाज़ों से लेकर गेंदबाज़ों के साथ अपने अनुभव को साझा किया.
- कर्स्टन की कोचिंग में टीम इंडिया ने हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया और साल 2011 में घर पर खेले गए वनडे विश्व कप को भारत ने एमएस धोनी की अगुवाई में अपने नाम कर लिया था.
- अब 12 साल बाद पाकिस्तान भी भारत की राह पर चलते हुए कर्स्टन को अपना कोच देखना चाह रहा है. फिलहाल गैरी कर्स्टन आईपीएल 2022 से गुजरात टाइटंस के लिए मेंटॉर की भूमिका निभा रहे हैं.
- उन्होंने पहले ही साल गुजरात को चैंपियन भी बनाया था. इसके अलावा साल 2023 में टीम को फाइनल तक का सफर तय कराने में मदद की थी.
विश्व कप 2023 के बाद से बदल गया कोचिंग युनिट
- विश्व कप 2023 में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. टीम का सफर सेमीफाइनल से पहले ही खत्म हो गया था. ऐसे में स्वदेश लौटने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला था.
- तब तत्कालीन पीसीबी चेयरमैन ज़का अशरफ ने बाबर आजम (Babar Azam) से कप्तानी छीन ली थी. उनके अलावा गेंदबाज़ी कोच मोर्नी मोर्केल को भी इस्तीफा देना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इरफान पठान ने चुनी भारतीय टीम, संजू-राहुल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बनाया विकेटकीपर