Shaheen Afridi: टी-20 विश्व कप 2024 में किए गए खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी टीम सभी के निशाने पर है. हर तरफ कप्तान बाबर आजम और टीम के सभी खिलाड़ियों को लेकर फैंस के बीच आक्रोश है. टी-20 विश्व कप के बाद से ही पाकिस्तान टीम पर कई आरोप लग रहे थे. हालांकि अब ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के कोच गैरी कर्स्टन और सहायक कोच अज़हर महमूद ने शाहीन अफरीदी के उपर बगावत करने का आरोप लगाया है. टी-20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की वजह शाहीन अफरीदी रहे. ऐसा दावा किया जा रहा है.
Shaheen Afridi पर लगा बगावत का आरोप
- विश्व कप 2024 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हलचल है. टीम के हेड कोच गौरी कर्स्टन और सहायक कोच अज़हर महमूद ने शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पर बगावत करने का आरोप लगाया है.
- कोच की रिपोर्ट के मुताबिक अफरीदी पर, आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ और विश्व कप 2024 में खराब बर्ताव और गुटबाज़ी करने का आरोप लगा.
- रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि शाहीन के खराब बर्ताव का असर टीम के बाकी खिलाड़ियों पर भी पड़ा है.
नहीं हुई कोई.ं कार्यवाही
- रिपोर्ट में गैरी ने कहा है कि आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ साथ ही विश्व कप 2024 में शाहीन अफरीदी ने खराब व्यवहार किया था.
- हालांकि इसके बाद भी अफरीदी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई. इसके अलावा उनके उपर लॉबिंग का भी आरोप लगा. बता दें कि टीवी चैनल पर कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आज़म और अफरीदी के बीच अनबन का आरोप लगा चुके हैं.
- इसके अलावा दोनों मैदान के बाहर बात-चीत भी नहीं करते हैं. ये मुद्दा चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज के सेलेक्टर पद से हटाए जाने के बाद सामने आया है. लेकिन रियाज़ ने अपना बचाव करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया है.
I don’t agree with the statements being discussed about adding pressure to the members of the selection committee, how can 1 vote dominate 6? Everything is documented on record in the meeting minutes
I will be issuing my statement today evening
— Wahab Riaz (@WahabViki) July 10, 2024
अफरीदी के साथ पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन
- विश्व कप 2024 में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन पूरी दुनिया ने देखा. पाक को अपने पहले ही मैच में यूएसए के सामने घुटने टेकने पड़े.
- इसके अलावा भारत के खिलाफ भी पाकिस्तान को मुकाबला गंवाना पड़ा. नतीजा ये हुआ कि पाक अपनी जगह सुपर 8 में भी सुनिश्चित नहीं कर पाया. वहीं अफरीदी का भी प्रदर्शन विश्व कप में निराशजनक रहा. उन्होंने खेले गए 4 मैच में केवल 5 विकेट अपने नाम किया.