15 साल का करियर, 10 हजार से ज्यादा रन, इस दिग्गज ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, फैंस को लगा बड़ा झटका

Published - 20 Apr 2023, 06:59 AM

15 साल का करियर, 10 हजार से ज्यादा रन, इस दिग्गज ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, क्रिकेट फैंस को ल...

दो देश के लिए अपने बल्ले से भौकाल काटने वाले बेहतरीन बल्लेबाज़ गैरी बैलेंस ने संन्यास का फैसला लिया है. गैरी बैलेंस, इंग्लैंड और ज़िम्बाब्वे का ओर से अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट मैच में चार शतक भी लगाए हैं. उन्होंने साल 2014 से 2017 तक इंग्लैंड के लिए क्रेकट खेली और बाद में उन्होंने ज़िमबाब्वे की और से क्रिकेट खेलना शुरु किया. लेकिन 33 साल के गैरी बैलेंस ने अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अपने संन्यास पर उन्होंने दो देशों से खेलने का अनुभव भी साझा किया.

दुनिया के दूसरे बल्लेबाज़ बने गैरी बैलेंस

गैरी बैलेंस (Gary ballance) दुनिया के दूसरे बल्लेबाज़ है जिन्होंने दो देश के लिए क्रिकेट खेला है. बता दें कि उन्होंने साल 2014 से 2017 तक इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला इसके बाद NOC लेकर उन्होंने ज़िम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान केपलर वेसल्स ने ऐसा कारनामा किया था उन्होंने भी दो देशों के लिए क्रिकेट खेला था. गैरी बैलेंस ने अपना आखिरी वनडे मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेला था इस मैच में उन्होंने 64 रन की नाबाद पारी खेली थी.

मैं हमेशा क्रिकेट का शुक्रगुज़ार रहूंगा- गैरी बैलेंस

गैरी बैलेंस (Gary ballance) ने अपने करियर पर चर्चा करते हुए बताया कि

"काफी सोचने और समझने के बाद मैंने संन्यास का फैसला किया, मुझे उम्मीद थी की ज़िमबाब्वे से मुझे ज्यादा प्यार मिलेगा. मैं ज़िमबाब्वे क्रिकेट का शुक्रगुज़ार रहूंगा जिसने मुझे दोबारा वापसी करने का मौका दिया और अपनी नेशनल टीम में मेरी वापसी कराई".

सम्मानित महसूस करता हूं-गैरी बैलेंस

"दो देशों के लिए क्रिकिेट खेलने पर मैं अपने आप को सम्मानित महसूस करता हूं. मैं उस मकाम पर पहुंच गया हूं जहां मुझे क्रिकेट को समर्पित कर देने की ख्वाहिश नहीं है. ये फैसला ज़िम्बाबवे क्रिकेट को नुकसान पहुंचा सकता है. अब मेरे लिए ज़िंदगी के अगले अध्याय पर जाने का समय आ गया है".

गैरी बैलेंस (Gary ballance) ने लगभग 40 की औसत के साथ 24 टेस्ट मैच में 1653 रन बनाए हैं. इसमें चार शतक भी शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 12031 रन भी बनाए है. इस दौरान उन्होंने 42 शतक भी ठोका है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: जो रूट के अंदर आई एमएस धोनी की आत्मा, यॉर्कर बॉल पर जड़ा हेलिकॉप्टर शॉट, हवा में लटकी रह गई गेंद

Tagged:

ECB Gary Ballance
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.