गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) ने दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई. गुजरात टाइटंस ने इस सीज़न शानदार खेल दिखाया है. टीम के बल्लेबाज़ों से लेकर गेंदबाज़ों ने अपने प्रदर्शन से फैंस के दिलों में एक बार फिर से जगह बनाई है. गौरतलब है कि गुजरात के खिलाड़ियों के पास ही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का कब्ज़ा है. लेकिन इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का श्रेय टीम के कोच आशीष नेहरा और गैरी कर्स्टन को जाता है.
हार्दिक और नेहरा की जुगलबंदी
गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच आशीष नेहरा एक शानदार बॉन्डिंग साझा करते हैं. अक्सर दोनों के बीच मैदान पर ज़बरदस्त जुगलबंदी देखने को मिलती है. दोनों में ताल मेल की कोई कमी नहीं है और शायद इसलिए ही गुजरात साल 2023 की बेस्ट टीमों से एक है. इसके अलावा गैरी कर्स्टन का भी टीम में अहम योगदान है. बता दें कि साल 2011 में गैरी कर्स्टन की ही कोंचिग में टीम इंडिया ने विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. गैरी ने गुजरात के बल्लेबाज़ी विभाग का ज़िम्मा अपने कंधो पर ले लिया है.
शुभमन को गैरी से मिली मदद
गौरतलब है कि शुभमन गिल ने इस सीज़न अपने बल्ले से गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाई है. इसके इलावा वह आईपीएल 2023 के टॉप स्कोरर भी रहे हैं. ऐसे में शुभमन गिल की बल्लेबाज़ी का श्रेय गैरी कर्स्टन को भी जाता है. गैरी ने शुभमन गिल की बल्लेबाज़ी पर मेहनत से काम किया जिसकी वजह से शुभमन आईपीएल 2023 में बवाल काट रहे हैं. उन्होंने अब तक 16 मैच में 851 रन बनाए हैं. इसके अलावा ऑरेंज कैप पर भी शुभमन का कब्ज़ा है.
Gujarat Titans: नेहरा ने संभाला गेंदबाज़ी विभाग
आशीष नेहरा का अनुभव गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए काम आ रहा है. नेहरा ने गेंदबाज़ी विभाग की ज़िम्मदारी अपने कंधो पर संभाली हुई है और शायद इसलिए गुजरात के गेंदबाज़ बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी 28 विकेट के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं फिरकी गेंदबाज़ राशिद खान ने भी 27 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा ने भी किफायती गेंदबाज़ी कर 24 विकेट अपने नाम किए हैं. ऐसे में टीम की कामयाबी के पीछे कोच और कप्तान को श्रेय जाता है.