Garfield Sobers: टी20 और वनडे क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का कारनामा विश्व के कई बल्लेबाज कर चुके हैं। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप (2007 T20 World Cup) में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे। उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हर्शल गिब्बस (Harshal Gibbs) ने 2007 के वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट इतिहास में ये कीर्तिमान स्थापित करने वाला पहला बल्लेबाज कौन है? ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वेस्ट इंडीज के धाकड़ बल्लेबाज हैं जिसके पहली बार एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ेंः ऋषभ पंत को इस वजह से खलेगी दिल्ली कैपिटल्स की कमी, LSG में एक सीजन भी टिकना हो जाएगा मुश्किल
Garfield Sobers ने पहली बार जड़े थे एक ओवर में 6 छक्के
विंडीज क्रिकेट टीम के लीजेंड बल्लेबाज गैरफील्ड सोबर्स (Garfield Sobers), जिन्हें वर्ल्ड क्रिकेट में गैरी सोबर्स भी कहा जाता है है, ने पहली बार 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़कर इतिहास रचा था।
Sir Garfield Sobers became the first cricketer to smash 6-sixes in an over, on this day in 1968. There was no TV so no telecast in India. How many of you all have seen the video?..not seen..it's here. Pls enjoy this rarest video.
— Telangana people. (@telanganawadi_1) January 21, 2020
Don't miss it.. 👍👍🏏 pic.twitter.com/TemmLUJdfv
उन्होंने ये कारनामा प्रथम श्रेणी मैच में नॉटिंघमशायर के लिए बतौर कप्तान खेलते हुए ग्लोमॉर्गन के खिलाफ किया था। सोबर्स ने जिस गेंदबाज को रडार पर लिया, वो थे मैल्कम नैश, जिन्हें खुद अपने दौर के सबसे दिग्गज स्पिन गेंदबाजों में से एक माना जाता था।
1968 में रचा गया था इतिहास
बता दें कि नॉटिंघमशायर और ग्लोमॉर्गन के बीच ये मुकाबला 31 अगस्त, 1968 के दौरान खेला गया था। उस मुकाबले में गैरफील्ड सोबर्स (Garfield Sobers) उस समय बल्लेबाजी करने उतरे थे जब नॉटिंघमशायर का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 358 था। टीम को पारी घोषित करनी थी। इसके बाद गेंदबाजी के लिए मैल्कम नैश ने जिम्मेदारी ली। लेकिन गैरफील्ड सोबर्स ने उनके ओवर में 6 छक्के जड़कर ऐसा कारनामा किया, जिसकी उम्मीद उन्हें खुद नहीं थी।
विश्व के दिग्गज बल्लेबाज माने जाते हैं Garfield Sobers
गैरफील्ड सोबर्स (Garfield Sobers) की बात करें तो उन्हें विश्व क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बल्ले के साथ गेंद से भी कई बार इतिहास रचा है। सोबर्स के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उनके नाम 93 टेस्ट मैचों में 235 विकेट लेने के साथ 8032 रन दर्ज हैं। जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1043 विकेट लेने के साथ उन्होंने 28314 रन बनाए हैं।