6,6,6,6,6,6….. रचा नया कीर्तिमान, वेस्टइंडीज के इस लेफ्ट हेंड बल्लेबाज ने टेस्ट फॉर्मेट में लगा डाले 6 बॉल पर लगातार 6 छक्के

Garfield Sobers: विश्व क्रिकेट में पहली बार एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का कीर्तिमान वेस्ट इंडीज के पूर्व बल्लेबाज ने किया था। इस बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
wi

Garfield Sobers: टी20 और वनडे क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का कारनामा विश्व के कई बल्लेबाज कर चुके हैं। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप (2007 T20 World Cup) में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे। उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हर्शल गिब्बस (Harshal Gibbs) ने 2007 के वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट इतिहास में ये कीर्तिमान स्थापित करने वाला पहला बल्लेबाज कौन है? ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वेस्ट इंडीज के धाकड़ बल्लेबाज हैं जिसके पहली बार एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ेंः ऋषभ पंत को इस वजह से खलेगी दिल्ली कैपिटल्स की कमी, LSG में एक सीजन भी टिकना हो जाएगा मुश्किल

Garfield Sobers ने पहली बार जड़े थे एक ओवर में 6 छक्के

sobers

विंडीज क्रिकेट टीम के लीजेंड बल्लेबाज गैरफील्ड सोबर्स (Garfield Sobers), जिन्हें वर्ल्ड क्रिकेट में गैरी सोबर्स भी कहा जाता है है, ने पहली बार 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़कर इतिहास रचा था। 

उन्होंने ये कारनामा प्रथम श्रेणी मैच में नॉटिंघमशायर के लिए बतौर कप्तान खेलते हुए ग्लोमॉर्गन के खिलाफ किया था। सोबर्स ने जिस गेंदबाज को रडार पर लिया, वो थे मैल्कम नैश, जिन्हें खुद अपने दौर के सबसे दिग्गज स्पिन गेंदबाजों में से एक माना जाता था। 

1968 में रचा गया था इतिहास

बता दें कि नॉटिंघमशायर और ग्लोमॉर्गन के बीच ये मुकाबला 31 अगस्त, 1968 के दौरान खेला गया था। उस मुकाबले में गैरफील्ड सोबर्स (Garfield Sobers) उस समय बल्लेबाजी करने उतरे थे जब नॉटिंघमशायर का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 358 था। टीम को पारी घोषित करनी थी। इसके बाद गेंदबाजी के लिए मैल्कम नैश ने जिम्मेदारी ली। लेकिन गैरफील्ड सोबर्स ने उनके ओवर में 6 छक्के जड़कर ऐसा कारनामा किया, जिसकी उम्मीद उन्हें खुद नहीं थी।

विश्व के दिग्गज बल्लेबाज माने जाते हैं Garfield Sobers

गैरफील्ड सोबर्स (Garfield Sobers) की बात करें तो उन्हें विश्व क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बल्ले के साथ गेंद से भी कई बार इतिहास रचा है। सोबर्स के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उनके नाम 93 टेस्ट मैचों में 235 विकेट लेने के साथ 8032 रन दर्ज हैं। जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1043 विकेट लेने के साथ उन्होंने 28314 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ेंः रोहित-कोहली-अश्विन-जडेजा नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद संन्यास लेने को है तैयार, ठोक चुका है 19 शतक

Cricket West Indies