क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रखी थी 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला की मांग? सामने आया सौरव गांगुली का यह जवाब

Published - 16 May 2020, 04:48 AM

खिलाड़ी

इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस की महामारी से परेशान है. दुनियाभर के तमाम स्पोर्ट्स इवेंट्स को रद्द या स्थगित कर दिया गया. मगर अभी भी फैंस को आगामी टी20 विश्व कप और भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे का पूरा पूरा भरोसा है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी साल के अंत में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की मेजबानी की पूरी कोशिश में जुटा हुआ है. इतना है नहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज के जगह पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला पर भी विचार कर रहा थे, लेकिन अब इस पर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ मना कर दिया है.

क्या देखने को मिलेगी 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला

साल के अंत में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन ट्वेंटी-20, चार टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलने के लिए जाना है. मगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन रोबर्ट्स चाहते था कि भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की जगह पांच टेस्ट मैच खेले.

इस बारे में जब सौरव गांगुली को पता चला तो उन्होंने अपने बयान में मिड डे से खास बातचीत के दौरान कहा, ‘’मुझे नहीं लगता कि भारत 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेल पाएगा. वहां हमें लिमिटेड ओवर के मैच भी खेलने है और साथ ही 14 दिन के क्वारनटाइन की दिशा निर्देश भी होंगे. इन सब से टूर काफी लंबा हो जाएगा.’’

रोबर्ट्स ने कही थी ये बात

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन रोबर्ट्स ने हाल में ही वीडियो कॉप पर रिपोर्ट्रर्स से कहा था कि

''आने वाले समय में भारत पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगे या नहीं, लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध वास्तव में मजबूत हैं.''

बता दें, भारत के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बारे में शेन वॉर्न ने भी बात करते हुए कहा था कि यदि टेस्ट सीरीज 5 मैचों की होगी तो अधिक रोमांचक होगी. मगर कोरोना वायरस के चलते 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का होना मुश्किल है.

पिछली बार टीम इंडिया ने रचा था इतिहास


image by : the financial express

साल 2018-19 में जब विराट एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब टीम इंडिया 2-1 से बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही थी. इस बार भी फैंस को दोनों टीमों से शानदार खेल की उम्मीद रहेगी.