उस क्रिकेटर का है आज जन्मदिन, जिसने खत्म करके रख दिया था सौरव गांगुली का क्रिकेट करियर
Published - 07 Aug 2018, 09:35 AM

एक कोच और कप्तान की मजबूती के बिना कोई भी क्रिकेट टीम समझिए अधूरी हैं। साल 2005 में जब चैपल भारतीय टीम के कोच बने ,तो किसे पता था कि आने वाले कुछ साल महान भारतीय कप्तान गांगुली के लिए बहुत ही परेशानियों से भरा होगा। आज चैपल का जन्मदिन हैं और वह 70 साल के हो चुके हैं।
इस दौरे से सामने आना शुरू हो गई कोच और कप्तान के बीच अनबन की खबरें
मिडडे के रिपोर्ट के मुताबिक उस समय भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर थी। सौरव गांगुली ने कोच चैपल से पूछा की आप किसे खिलाना चाहेंगे युवराज या कैफ। तो चैपल ने कहा वो दोनों खेलेंगे और तुम बाहर बैठोगे। यह सुन गांगुली हैरान रह गए और उन्होंने सीरीज छोड़ने का मन बना लिया। तभी चैपल ने बीसीसीआई को एक लेटर भेजा कि, गांगुली कप्तानी के लिए न ही शारीरिक और न मानसिक रूप से फिट है। यह लेटर मीडिया में लीक होते ही काफी बवाल हुआ। यहाँ तक कि गांगुली ही नहीं सचिन पर भी चैपल बहुत कुछ बोल गए थे।
उस समय भारतीय टीम में सचिन, सहवाग और द्रविड़ जैसे सिनियर खिलाड़ी मौजूद थे। वह सब इस बात को जानते थे कि चैपल गांगुली को टीम से बाहर करना चाहते हैं । यहां तक की इन तीनों को भी चैपल की तानाशाही पसंद नहीं आती थी।
सचिन ने अपनी आत्म कथा में किया हैं इस समय का जिक्र
सचिन ने अपनी आत्मकथा प्लेइंग इट माय वे इस विवाद का जिक्र भी किया। अपनी किताब में सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल एक रिंग मास्टर की तरह काम करते थे। वह टीम के अन्य सदस्यों पर अपनी राय थोपते थे।
साल 2007 में चैपल की जगह गैरी किस्टर्न बने कोच
चैपल का कैरियर भारतीय टीम के साथ कुछ ज्यादा समय का नहीं रहा। साल 2007 में उन्हें पद से हटा गैरी किस्टर्न टीम के कोच बने और उनकी मौजूदगी में भारत ने 2011 विश्वकप अपने नाम किया।
Tagged:
Sourav Ganguly