रवि शास्त्री को अपने तरीके से दिया सौरव गांगुली ने जवाब
Published - 03 Aug 2017, 09:33 PM

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज की जिसके बाद टीम के सभी खिलाड़ियों का हौसला काफी बढ़ गया हैं, वहीं कप्तान कोहली और टीम इण्डिया के नए कोच रवि शास्त्री जो कि इस दौरे से पहले कहीं ना कहीं काफी दबाव में थे, लेकिन जिस तरह से टीम ने पहले टेस्ट मैच में नंबर एक टीम की तरह से खेला हैं, उससे साफ कहा जा सकता हैं, कि टीम के कप्तान और कोच का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया हैं.
ये टीम कुछ भी कर सकती हैं
भारतीय टीम इस तीन टेस्ट मैचों की सीरिज का दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए जब कोलम्बो पहुँचीं तो उसके बाद टीम इण्डिया के नए कोच रवि शास्त्री ने प्रेस कांफ्रेंस में आकर विराट कोहली और उनकी टीम के बारे में बोलते हुए कहा कि इस टीम में वो करने का जज्बा हैं, जो पहले किसी और टीम ने नहीं किया हैं. रवि शास्त्री ने अपने इस बयान में ये भी कहा कि पहले की टीमें जो पिछले 20 सालों में नहीं कर सकी वो ये टीम कर सकती हैं. श्रीलंका के दौरे पर इससे पहले भी काफी बड़े नाम आ चुके हैं लेकिन वे यहाँ पर टेस्ट सीरिज जीतने में कामयाब नहीं हो सके पर ये टीम इतिहास बनाने वाली टीम हैं. इस समय टीम में मौजूद खिलाड़ी काफी यंग हैं और उन्हें अनुभव भी हो चुका हैं जिस कारण मैं ये कह सकता हूँ कि ये टीम काफी आगे तक जाएगी.
पूर्व खिलाड़ियों के लिये अच्छा नहीं था
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने जिस तरह से बयान दिया था, उसमे उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों पर निशाना साधा हैं, जिसके बाद उनके इस बयान पर पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी नाराजगी को जाहिर किया लेकिन उन्होंने भी सीधे तौर पर अपने गुस्से को नहीं जताया क्योकि रवि शास्त्री ने भी सीधे किसी पर निशाना नहीं साधा था, लेकिन अब इस पर भारतीय क्रिकेट में सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली ने अपनी प्रतिक्रिया को व्यक्त किया हैं.
मैं इस पर कुछ अधिक नहीं कहना चाहता
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री के इस बयान के बाद भारतीय टीम के पूर्व कोच और वर्तमान में बंगाल क्रिकेट संघ के प्रमुख सौरव गांगुली से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसपर मैं अधीन कुछ नहीं कह सकता हूँ, मैं बस उन्हें आल दी बेस्ट कह सकता हूँ और मैं आशा करता हूँ कि 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करे और वापस कप को जीत सके. रवि शास्त्री ने इससे पहले भारतीय टीम के 2015 के भारतीय टीम के दौरे के बारे में बोलते हुए कहा था, कि इससे पहले टीम यहाँ पर 20 साल तक सीरिज जीतने में नाकाम साबित हुयीं.
गांगुली ने भी दिलाईं याद
सौरव गांगुली ने भी अपने तरीके से रवि शास्त्री पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी टीम ने पाकिस्तान में जाकर वहां पर सीरिज जीती थी, जो कि उससे पहले 15 साल तक कोई और टीम जीतने में भी नाकाम रही थी, यहीं नहीं हमने 2007 में इंग्लैंड में भी सीरिज जीती थी.
Tagged:
Ravi Shastri Sourav Ganguly india vs srilnka