साल 2027 तक बचे सभी ODI मैचों के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान घोषित, गंभीर के लाडले को जिम्मेदारी

Published - 14 Dec 2025, 02:53 PM | Updated - 14 Dec 2025, 02:57 PM

Team India

भारतीय टीम (Team India) फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेल रही है। उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को वनडे सीरीज खेलनी है, इसी बीच साल 2027 तक सभी वनडे मैचों के लिए टीम का उप कप्तान घोषित कर दिया गया है।

2027 तक सभी वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी और उप कप्तानी का ऐलान हो गया है। गंभीर के लाडले को जिम्मेदारी दी गई है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

2027 के सभी वनडे मैचों के लिए Team India के उप कप्तान का हुआ ऐलान

साल 2027 में भारतीय टीम को काफी सारे वनडे मुकाबले खेलने हैं, और उससे भी महत्वपूर्ण इसी साल वनडे का विश्व कप भी खेलना है। अब इन सभी वनडे मुकाबलों के लिए भारतीय टीम (Team India) के उप कप्तान और कप्तान के नाम का ऐलान हो गया है। भारतीय टीम का कप्तान गौतम गंभीर के लाडले को बनाया गया है और उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें: कोच गौतम गंभीर क्यो बार-बार बदल रहे बल्लेबाजों की बैटिंग पोजिशन? अब जाकर तिलक वर्मा ने किया खुलासा

गौतम गंभीर के लाडले को बनाया गया टीम का कप्तान

साल 2027 तक के लिए सभी वनडे मुकाबले के लिए अगर भारतीय टीम (Team India)के कप्तान की बात की जाए तो शुभमन गिल को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। गिल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको गौतम गंभीर काफी ज्यादा बैक करते नजर आते हैं, उन्हें लगातार वह फिलहाल T20 में भी मौका दे रहे हैं जबकि उनका बल्ला फ्लॉप चल रहा है।

शुभ्मन गिल को भारतीय टीम (Team India) का कप्तान ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बनाया गया था। इससे पहले वह भारत की टेस्ट टीम के कप्तान थे, फिर उन्हें वनडे टीम की भी कमान सौंप दी गई। अब वह 2027 वनडे विश्व कप तक भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।

इस खिलाड़ी को दी गई उप कप्तानी की जिम्मेदारी

साल 2027 तक सभी वनडे मैचों के लिए अगर भारतीय टीम (Team India) की उप कप्तानी की बात की जाए तो टीम की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को सौंपी है। फिलहाल श्रेयस अय्यर चोटिल है और रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जब वह फिट होकर टीम में वापस लौटेंगे तब टीम की उप कप्तानी वही करते हुए नजर आएंगे।

भारतीय टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके और उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वनडे सीरीज में वापसी कर पाना फिलहाल मुश्किल है। लेकिन जब इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम वनडे सीरीज खेलेगी तो वहां पर श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो सकती है और वह टीम की उप कप्तानी करते भी दिखाई देंगे।

श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और खास तौर पर आईपीएल में उन्होंने अपनी लीडरशिप स्किल दिखाइ है, इसी वजह से उन्हें भारत की टीम का उप कप्तान बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: गिल(कप्तान), जायसवाल, अभिषेक, वैभव…. अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामन

CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

शुभमन गिल

11 जनवरी
GET IT ON Google Play