एशिया कप 2025 के बीच गंभीर के फेवरेट ऑलराउंडर को मिला तोहफा, फाइनल मुकाबले के लिए स्क्वॉड में मिली सरप्राइज एंट्री
Published - 12 Sep 2025, 04:08 PM | Updated - 12 Sep 2025, 04:12 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: यूएई में इस वक्त एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने यूएई की टीम के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में एक तरफ़ा अंदाज में जीत दर्ज करके अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। टीम इंडिया ने यूएई को 9 विकेट से हराते हुए अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। भारत को अब अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 14 सितंबर को खेलना है।
एक तरफ भारतीय टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेलने में व्यस्त है तो दूसरी ओर भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर ने दूसरे देश से जाकर खेलने का फैसला कर लिया है। वह कौनसा खिलाड़ी है हम आपको इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं।
वाशिंगटन सुंदर ने छोड़ा Asia Cup 2025 में टीम इंडिया का साथ
दरअसल भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारत की टीम में रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया था। लेकिन इसी बीच इंग्लैंड की काउंटी टीम हैम्पशायर ने सुंदर को उनकी टीम से खेलने का ऑफर दिया। सुंदर ने इस ऑफर को स्वीकार कर लिया है और अब एशिया कप (Asia Cup) में ही सुंदर टीम इंडिया का साथ छोड़ रहे हैं।
हैम्पशायर ने दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को लेकर हैम्पशायर क्रिकेट क्लब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस बारे में जानकारी देते हुए सुंदर का स्वागत किया और लिखा, "हमे सुंदर के टीम के लिए साइनिंग करने के बारे में पूरा भरोसा था. आपका स्वागत है वाशी! भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर हैम्पशायर की ओर से रोज एंड क्राउन के खिलाफ आखिरी दो मैचों के लिए खेलेगें।
वहीं क्लब के क्रिकेट निदेशक गाइल्स व्हाइट ने भी सुंदर को लेकर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, "हम वाशिंगटन को टीम में शामिल करके बहुत उत्साहित हैं. इंग्लैंड के खिलाफ उनकी पिछली सीरीज शानदार रही थी और हमें भरोसा है कि वे समरसेट और सरे के खिलाफ आने वाले दो बड़े मैचों में अहम भूमिका निभाएंगे."
यह भी पढ़ें : एशिया कप 2025 के बीच आई बुरी खबर, इस देश से छिनी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी, जानिए कहां होंगे अब इस टूर्नामेंट के मैच
इंग्लैंड दौरे पर किया था दमदार प्रदर्शन
टीम इंडिया के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की बात की जाए तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में भी चुना गया था। और उस दौरे पर सुंदर ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था। बल्ले से उन्होंने एक मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था और टीम इंडिया को टेस्ट मैच ड्रा करने में अहम भूमिका निभाई थी। तो वहीं लॉर्ड्स टेस्ट मैच में उन्होंने गेंदबाजी में कमाल किया था।
सुंदर ने इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से 287 रन बनाये थे जिसमें उनका औसत 47 का रहा। तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने सात विकेट झटके थे। कुल मिलाकर इसी प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए हैम्पशायर ने उनसे कॉन्ट्रैक्ट किया है।
गंभीर के चहेते हैं सुंदर
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर की बात की जाए तो सुंदर को गंभीर का चहेता खिलाड़ी कहा जाता है। क्योंकि गंभीर ही ऐसे कोच थे जिन्होंने न्यूजीलैंड सीरीज में वॉशिंगटन सुंदर को घरेलू क्रिकेट से बुलवाकर भारतीय टीम में शामिल करवा दिया था और टेस्ट मैच भी खिला दिया था। पूरी सीरीज में सुंदर ने दमदार प्रदर्शन किया था।
Asia Cup में रिजर्व खिलाड़ियों का थे हिस्सा
स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की बात की जाए तो सुंदर को एशिया कप 2025 (Asia Cup) में भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया। उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में चुना गया था इसी वजह से भारत का अपने अभियान में सुंदर के जाने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि देखा जाए तो सुंदर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में 15 खिलाड़ियों में डिजर्व करते थे लेकिन उन्हें रिजर्व में ही जगह मिली है।
सुंदर को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में शिवम दुबे के स्थान पर 15 खिलाड़ियों में शामिल किया जा सकता था क्योंकि दुबई की परिस्थितिया सुंदर को काफी ज्यादा रास आती।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले वाशिंगटन सुंदर की चमकी किस्मत, रातों-रात टीम में किये गए शामिल