एशिया कप में इस खिलाड़ी की गलती नहीं सहेंगे गंभीर, पहले मैच में फ्लॉप होते ही प्लेइंग-XI से दूध में पड़ी मक्खी की तरह करेंगे बाहर

Published - 27 Aug 2025, 04:43 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup: एशिया कप 2025 के लिए की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 19 अगस्त को टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने आगामी टूर्नामेंट के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाया है। जबकि शुभमन गिल को उप कप्तान के तौर पर चुना है।

मगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कोच गौतम गंभीर एक खिलाड़ी की गलती को बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे। अगर खिलाड़ी ने पहले मैच में बेहतर प्रदर्शन नहीं किया तो कोच गंभीर अगले मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं।

10 सितंबर को पहला मैच खेलेगी भारत

एशिया कप 2025 में भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के साथ खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह दोनों टीमें आमने सामने होंगी। वहीं, इस मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत उप कप्तान शुभमन गिल के साथ बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा कर सकते हैं।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए शुभमन गिल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ओपनिंग कर सकती है, जबकि संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है।

Asia Cup 2025 में अभिषेक शर्मा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

टीम इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मुकाबले में पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी मिल सकती है। लेकिन, वह अगर इस मैच में रन नहीं बनाते हैं तो फिर 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले में शुभमन और संजू सैमसन से कोच गौतम गंभीर पारी की शुरुआत करवा सकते हैं।

अभिषेक ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार इंटरनेशनल सीरीज खेली थी, जिसके आखिरी मैच में उन्होंने शानदार शतक ठोका था, लेकिन इसके अलावा अन्य मैचों में उनका फ्लॉप शो जारी रहा था। अब अगर वह यूएई के खिलाफ रन बनाने में विफल होते हैं तो फिर संजू का अगले मैच में ओपनिंग स्लॉट फिक्स हो सकता है।

16 छक्के, 18 चौके और 210 रन.... एशिया कप से पहले संजू सैमसन ने दिखाई अपनी मास्टरक्लास, प्लेइंग-XI में पक्की की जगह

IPL 2025 में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन बल्ले से मिला-जुला रहा था। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए 14 मैच की 13 पारियों में 439 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और केवर दो अर्धशतक शामिल थे।

आईपीएल में अभिषेक की पंजाब के खिलाफ 141 रन की पारी को हटा दिया जाए, तो वह इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ संघर्ष करते दिखे थे। अब अगर उनका यह प्रदर्शन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के पहले मुकाबले में भी जारी रहता है तो फिर उनकी जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है।

मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं संजू

संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के पहले मैच में भारतीय टीम संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए उतार सकती है। दरअसल, इस समय संजू केरल क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं, जहां पर वह अपनी टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं। साथ ही मिडिल ऑर्डर में उनका प्रदर्शन भी बेहद कमाल का रहा है, इससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि संजू एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में मध्यमक्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं।

एशिया कप से पहले चोटिल हो गए है ये 4 भारतीय खिलाड़ी, गंभीर की बढ़ी टेंशन, ठीक होने में लगेगा लंबा वक्त

डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें।

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है, जबकि भारत का पहला मैच 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के साथ खेला जाएगा।

अभिषेक शर्मा भारतीय टी20 टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं।

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करने वाले हैं। वहीं, शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया गया है।