जिसका करियर बर्बाद करने में रोहित शर्मा ने की पूरी कोशिश, अब उसी को गंभीर बनाएंगे अगला जडेजा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया को कई धाकड़ खिलाड़ी खोज कर दिए हैं। उनके नेतृत्व में दमदार खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन निखारने का मौका मिला। लेकिन इस बीच रोहित शर्मा और पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पर भी आरोप लगे कि उन्होंने (Rohit Sharma) अपने पसंदीदा खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए ऐसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जो अपनी जगह पक्की करने की क्षमता रखते थे।

इस बीच रोहित-राहुल (Rohit Sharma-Rahul Dravid) की जोड़ी ने 33 वर्षीय ऑलराउंडर को लगातार अनदेखा किया है। काबिलियत होने के बावजूद इस खिलाड़ी को तवज्जो नहीं दी गई। लिहाजा, उम्मीद की जा रही है कि नए हेड कोच गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को तरजीह दे सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी...

Rohit Sharma ने किया इस धाकड़ खिलाड़ी को नजरअंदाज

  • टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल की शुरुआत होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 26 जुलाई को श्रीलंका दौरे पर वह अपने मुख्य कोच के करियर की शुरुआत करेंगे।
  • टीम की कमान संभालने से पहले वह कुछ ऐसे फैसले ले सकते हैं जो सभी को हैरान कर देंगे। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि गौतम गंभीर टीम को बेस्ट बनाने के लिए कई बोल्ड डिसीजन लेने वाले हैं।
  • इसी कड़ी में उम्मीद की जा रही है कि वह एक ऐसे खिलाड़ी पर दांव खेल सकते हैं जिसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ कुछ खास तवज्जो नहीं देते थे। यह खिलाड़ी अक्सर टीम से बाहर नजर आता था।

Gautam Gambhir देंगे टीम में मौका

  • दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नही 24 वर्षीय युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर हैं। उन्हें हाल ही में हुए जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुना गया था।
  • IND vs ZIM टी20 सीरीज में कातिलाना गेंदबाजी कर उन्होंने सभी के दिलों में छाप छोड़ दी। पूरी सीरीज वह टीम के लिए किफायती साबित हुए और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
  • वॉशिंगटन सुंदर ने पांच मुकाबलों की पांच पारियों में 11.62 की औसत से आठ विकेट झटकी और श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले दूसरे गेंदबाज रहे। हालांकि, इस दौरान उन्हें बल्लेबाजी का कुछ खास मौका नहीं मिला।

इस खिलाड़ी की ले सकते हैं टीम में जगह

  • वहीं, अब वॉशिंगटन सुंदर को टी20 टीम में रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। उम्मीद है कि गौतम गंभीर वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल कर लगातार उन्हें बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।
  • उन्होंने चार टेस्ट मैच में छह विकेट झटकने के साथ-साथ तीन अर्धशतक की मदद से 265 रन बनाए हैं। 19 वनडे मैच में वॉशिंगटन सुंदर के नाम 18 विकेट और 265 रन दर्ज है।
  • 48 टी20 मुकाबलों में वह 42 विकेट निकाल सके और 135 रन बनाए। इसके अलावा युवा खिलाड़ी होने के नाते गौतम गंभीर की कोचिंग में वॉशिंगटन सुंदर के लिए टीम में जगह बनाना आसान है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को पाकिस्तान भेज दो वरना…….PCB ने दिखाई अपनी औकात, BCCI को दे डाली धमकी

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए Rohit Sharma के साथ करेगा ओपनिंग

Gautam Gambhir Rahul Dravid team india Rohit Sharma indian cricket team