Gambhir warned Rohit-Virat and Jasprit Bumrah that if they do not play domestic cricket they will be out of Team India

Team India: आईपीएल 2024 से पहले, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घरेलू क्रिकेट की अनदेखी करने के लिए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी। इन दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया। बोर्ड इस मामले पर नरमी बरतने के मूड में नहीं दिख रहा है.

अब गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनते ही बोर्ड ने बाकी खिलाड़ियों को भी साफ चेतावनी दे दी है. जिसमें स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों का भी नाम शामिल है। क्या मामला आइए आपको बताए?

Team India के खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की मिली चेतावनी

  • दरअसल गौतम गंभीर ही नहीं बीसीसीआई भी यही चाहती है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के अलावा टेस्ट खेलने वाले बाकी सभी खिलाड़ी अगस्त में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले कम से कम एक या दो दलीप ट्रॉफी मैच खेलें।
  • इसके लिए बोर्ड ने टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ियों को लेकर  सख्त हिदायत दी है।
  • हलाकि स्टार खिलाड़ियों को इससे छूट देने का फैसला किया गया है। उनका खुद का फैसला होगा अगर वह घरेलू क्रिकेट खेलना चाहते है या नहीं ।
  • इनमे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।

तीनों स्टार खिलाड़ियों को मिली छूट लेकिन…

  • नाम नहीं बताने कि शर्त पर बीसीसीआई के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पष्ट किया है कि अगर स्टार क्रिकेटर राष्ट्रीय टीम (Team India) के लिए नहीं खेल रहे हैं,
  • तो उन्हें घरेलू मैचों के लिए भी उपलब्ध रहना होगा। हालांकि, रोहित शर्मा, विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह  पर ऐसा कोई प्रेशर नहीं होगा।
  • वे खुद तय करेंगे कि उन्हें घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना है या नहीं। साथ ही इस बार दलीप ट्रॉफी के लिए कोई क्षेत्रीय चयन समिति नहीं है। राष्ट्रीय चयन समिति ही दलीप ट्रॉफी के लिए टीमों का चयन करेगी।

टीम इंडिया को अगले कुछ महीनों खेलनी है टेस्ट सीरीज

  • गौरतलब हो टीम इंडिया को अगस्त में बांग्लादेश और सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी  है।
  • ये दोनों सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम हैं। ये दोनों सीरीज भारत में होंगी। इस साल के अंत में टीम इंडिया (Team India) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।
  • ऐसे में बीसीसीआई चाहता है कि इन टेस्ट के लिए सभी टीम इंडिया के खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी का कम से कम एक या दो मैच जरूर खेले।

ये भी पढ़ें: T20 के बाद वनडे से संन्यास लेने वाला है ये सीनियर भारतीय खिलाड़ी, सिर्फ टेस्ट में आएगा नजर