New Update
Sanju Samson: श्रीलंका दौरे के लिए वनडे सीरीज के लिए संजू सैमसन को नजरअंदाज किया गया है। उन्हें टी20 सीरीज के लिए जरूर चुना गया है। पिछले कुछ समय से ऐसा चल रहा है, जब वनडे फॉर्मेट में कोई इवेंट करीब आता है तो उन्हें टी20 में चुन लिया जाता है और अगर टी20 में कोई बड़ा इवेंट आता है तो उन्हें वनडे में चुन लिया जाता है।
ऐसा उनके साथ काफी समय से हो रहा है। एक बार फिर संजू श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें नजरअंदाज किया गया है। इस बारे में जब हेड कोच गौतम गंभीर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि किन दो खिलाड़ियों की वजह से संजू का करियर तबाह किया जा रहा है?
टीम इंडिया की प्लानिंग का हिस्सा नहीं हैं संजू सैमसन
- मालूम हो कि पिछले साल ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे, इसलिए उनकी जगह केएल राहुल और ईशान किशन मुख्य विकेटकीपर के तौर पर वनडे के लिए पहली पसंद थे।
- ईशाम किशन विकेटकीपर हैं, जबकि राहुल पार्ट टाइम कीपर हैं। फिर हालात बदले और किशन टीम इंडिया से बाहर हो गए।
- बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया। ऐसे में किशन के बाहर होने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) ने उनकी जगह ले तो ली, लेकिन सेलेक्टर्स उन्हें अभी भी अपने मतलब के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका तो दिया लेकिन पहली पसंद ऋषभ पंत की वापसी की वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला.
- जबकि आईपीएल 2024 में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था अब लंकाई दौरे पर उन्हें वनडे फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया जबकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।
- इस पर जब कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर से सवाल किया गया तो दोनों ने साफ बता दिया कि भले ही वो फॉर्म में हैं रन बना रहे हैं लेकिन सेलेक्टर्स की पहली पसंद तो नहीं हैं। इसलिए उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ रही है।
ऋषभ पंत और केएल राहुल टीम इंडिया की पहली पसंद
- संजू सैमसन (Sanju Samson) के नहीं चुने जाने पर उन्होंने कहा, "हर खिलाड़ी को बाहर रखना काफी मुश्किल है। आपको देखना होगा कि किसे आगे रखा जाता है। इस समय हमारे पास खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे भेजने का मौका था। कभी-कभी चीजें ऐसी हो जाती हैं। सभी को 15 खिलाड़ियों में शामिल करना मुश्किल होता है।"
- गौतम गंभीर ने कहा कि ऋषभ पंत और केएल राहुल विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया की पहली पसंद है। अब उनके इस बयान से तो यह कहना गलत नहीं होगा कि यह संजू के लिए कही ना कही अन्याय है। क्योंकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसम्बर में पिछले साल शतक बनाया था, बावजूद इसके उन्हें इस फॉर्मेट में मौका नहीं दिया।
- जबकि केएल राहुल की वापसी कराई गई है। ऐसे में संजू के साथ ये लगातार भेदभाव अब किसी को बर्दाश्त नहीं हो रही हैष इन दो खिलाड़ियों की वजह से उनका करियर संकट में आ गया है। आगे भी उनके साथ इस तरह के हालात देखने को मिल सकते हैं।
संजू टीम इंडिया में कैसे जगह बना पाते?
- गौरतलब है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल और ऋषभ पंत को टीम इंडिया में विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है।
- हालांकि, संजू को पंत के साथ दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता था।
- अगर राहुल को सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर चुना जाता और रियान पराग को बाहर किया जाता।
- क्योंकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन, रियान जैसे खिलाड़ियों को चुन लिया गया जबकि संजू को नजरअंदाज कर दिया गया।