अगली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए गंभीर-गिल ने तैयार कर ली टीम इंडिया, 17 सदस्यीय दल में केएल, जायसवाल, बुमराह, सिराज..

Published - 13 Sep 2025, 06:01 PM | Updated - 13 Sep 2025, 11:39 PM

Gambhir Gill Have Prepared Team India For Next Border Gavaskar Series KL Jaiswal Bumrah Siraj In 17 Member Team

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली है। जहां पर शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने 2-2 की बराबरी पर श्रृंखला को समाप्त किया था। अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने वाली है।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र में टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करनी है। इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत दर्ज करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए कप्तान गिल और कोच गौतम गंभीर ने तैयारी कर ली है। कैसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया के खिलाप टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड? जानिए....

ये भी पढ़ें- Team India ने एशिया कप मैच का किया बॉयकॉट, जानें क्या रहा इसके पीछे का पूरा कारण?

Team India को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है टेस्ट सीरीज

भारतीय टेस्ट टीम (Team India) इंग्लैंड सीरीज के साथ ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में अपनी शुरुआत कर चुका है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की सीरीज काफी रोमांचक रही थी। अब टीम इडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करने वाली है। वहीं, साल 2027 जनवरी में टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की मेजबानी भी करेगी। तब ऑस्ट्रेलिया टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी।

शुभमन गिल कप्तान और पंत रहेंगे उप-कप्तान

रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद बीसीसीआई ने शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया था। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया था। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी शुभमन गिल ही टीम के कप्तान हो सकते हैं। वहीं, ऋषभ पंत को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। विकेटकीपर की भूमिका में भी ऋषभ पंत नजर आएंगे।

सरफराज खान और श्रेयस अय्यर की हो सकती है वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज घेरलू मैदानों पर खेली जाएगी। इस आगामी श्रृंखला में टेस्ट के शानदार बल्लेबाज सरफराज खान की टीम में वापसी हो सकती है। वहीं, मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की भी टीम में वापसी हो सकती है। श्रेयस काफी समय से टीम से बाहर हैं। लेकिन घरेलू टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी कराई जा सकती है। श्रेयस अय्यर मौजूदा समय में काफी अच्छी फॉर्म में भी हैं।

ऐसी हो सकती है Team India की स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी क्रम की बात करें, तो शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के साथ ही केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और ध्रुव जुरेल बल्लेबाज की भूमिका में नजर आ सकते हैँ। वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन को भी इस सीरीज में मौका मिल सकता है, वो काफी समय से टीम के साथ है और उनकी घरेलू रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।

वहीं, बतौर ऑलराउंडर टीम में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल के साथ ही वाशिगंटन सुंदर को भी मौका मिल सकता है। अक्षर पटेल की इस सीरीज में वापसी हो सकती है। वहीं, तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज की होगी। वहीं, स्पिन की जिम्मेदारी वाशिगंटन सुंदर और कुलदीप यादव के हाथ में होगी। अक्षर पटेल रवींद्र जडेजा भी स्पिन गेंदबाजी के ऑप्शन हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित टेस्ट स्क्वाड-

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा

डिसक्लेमर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी टेस्ट टीम का ऐलान नहीं हुआ है। ये टीम एक्सपर्ट्स की राय के आधार कर लिखी गई है। इसमें बदलाव संभव है।

ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह की चमकने वाली है किस्मत, मिलने जा रही है Team India की ये सबसे बड़ी जिम्मेदारी!

Tagged:

indian cricket team shubman gill team india Gautam Gambhir ind vs aus
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में अब तक कुल 112 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान 33 टीम इंडिया ने और 48 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। 30 मैच ड्रॉ रहे हैं।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से अपने नाम की थी।