3 मैचों में 3 फिफ्टी, 41 की उम्र में गौतम गंभीर ने गेंदबाजों का जीना किया हराम, स्ट्राइक रेट देख उड़ जाएंगे होश

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Gautam Gambhir ने काटा बवाल, LLC में लगाई अर्धशतकों की हैट्रिक, स्ट्राइक रेट देख आ जाएगा पसीना

Legends League Cricket 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 5 साल पहले अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन गेंदबाजों के खिलाफ उनका कहर आज भी कायम है. गंभीर की बल्लेबाजी का जलवा कतर में खेली जा रही लीजेंड लीग क्रिकेट में देखने को मिल रहा है.

गंभीर (Gautam Gambhir) की बल्लेबाजी को देख ऐसा महसूस ही नहीं हो रहा है कि वे 41 साल के हैं और 5 साल पहले क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लीजेंड लीग क्रिकेट में गंभीर ने विपक्षी खासकर पाकिस्तानी गेंदबाजों का जीना हराम कर दिया है.

तीन मैचों में तीन फिफ्टी

LLC 2023: गौतम गंभीर की मेहनत पर फिरा पानी, वर्ल्ड जायंट्स ने इंडियन महाराजा को 2 रन से दी मात

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कितने प्रचंड फॉर्म में हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंडिया महाराजा की कप्तानी कर रहे इस खिलाड़ी ने एशिया लॉयन, वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लॉयन के खिलाफ खेले तीन मैचों  में 54, 68 और नाबाद 61 रनों की पारी खेली है. गंभीर अपनी टीम को ऐसी शुरुआत दे रहे जैसी हर टीम अपने सलामी बल्लेबाज से उम्मीद करती है.

लीग के टॉप स्कोरर

गौतम गंभीर 3 मैचों में तीन फिफ्टी जड़ते हुए 91.5 की औसत से 183 रन चुके हैं और इस लीग के टॉप स्कोरर हैं. गंभीर (Gautam Gambhir) का स्ट्राइक रेट 156.41 का रहा है. 3 मैचों में गंभीर के बल्ले से 28 चौके और 1 छक्का निकला है. इतनी बाउंड्री इस सीजन में किसी भी दूसरे बल्लेबाज के बल्ले से नहीं निकली है. गंभीर की ये फॉर्म वाकई में उन्हें लीजेंड बनाती है.

फाइनल में पहुँचने के लिए करना होगा ये काम

Gautam Gambhir Gautam Gambhir's streak, 2 consecutive fifties in 24 hours – llc 2023 wg vs im india maharaja captain gautam gambhir score back to back fifty against world giants after asia lions

भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि गौतम गंभीर की कप्तानी में इंडिया महाराजा लीजेंड क्रिकेट लीग 2023 की विजेता बनेगी. हालांकि इसके लिए इंडिया महाराजा को वर्ल्ड जांयट्स के खिलाफ अगले मैच में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. बता दें कि तीन टीमों की इस लीग में पिछले 3 मैचों में 1 मैच जीत कर इंडिया महाराजा प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है लेकिन रन रेट इस टीम का सबसे बेहतर है इसलिए अगला मैच जीतते ही इंडिया महाराज का फाइनल में पहुंचना लगभग तय है. गंभीर (Gautam Gambhir) से एक बार फिर इंडिया महाराजा को चैंपियन बनाने की उम्मीद उनके फैंस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 3 भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में सिर्फ पानी पिलाने की जिम्मेदारी देंगे रोहित शर्मा, लिस्ट में स्टार भी शामिल

Gautam Gambhir Legends League Cricket 2023