टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गंभीर-अजीत की बढ़ी टेंशन, 3 खिलाड़ी हुए बाहर, 3 महीनों के लिए बाहर
Published - 09 Dec 2025, 11:37 AM | Updated - 09 Dec 2025, 11:38 AM
Table of Contents
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) की शुरुआत 7 फरवरी 2026 से होने जा रही है। भारत और श्रीलंका टूर्नामेंट की मेजबानी संयुक्त रूप से करने जा रहा है, लेकिन इसके अधिकांश मैचों की मेजबानी भारत में खेले जाएंगे।
इससे पहले खेले गए संस्करण में भारत ने विजय प्राप्त की थी और इस बार वह अपने खिताब की रक्षा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। मगर उससे पहले ही कोच गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की टेंशन बढ़ गई है। आगामी टूर्नामेंट (T20 World Cup 2026) से पहले तीन खिलाड़ी तीन महीनों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं।
श्रेयस अय्यर का T20 World Cup 2026 खेलना मुश्किल
भारतीय वनडे उप कप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे। 25 अक्टूबर 2025 को सिडनी में खेले तीसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर कंगारू बल्लेबाज एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ते समय बुरी तरह से जमीन पर गिरे थे, जिसके उनकी तिल्ली में गंभीर चोट आई थी।
हालांकि, अय्यर अब काफी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं, लेकिन उनका 3 महीने से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करना बेहद मुश्किल है। अय्यर की हालिया हालत को देखते हुए बीसीसीआई किसी भी तरह का कोई रिस्क लेना नहीं चाहेगा।
चोट से जूझ रहे हैं पाटीदार
भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार भी इस समय चोट से जूझ रहे हैं। पाटीदार साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के समय चोटिल हो गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शानदार फॉर्म में चल रहे पाटीदार मांसपेशी फेटने के कारण खेल के मैदान से दूर रहना पड़ रहा है।
बता दें कि, माना जा रहा था कि पाटीदार के शानदार टी20 प्रदर्शनों के देखते हुए कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) में खेलने का मौका दे सकते हैं, लेकिन उससे पहले ही वह चोटिल हो कर 3 महीने के लिए क्रिकेट फील्ड से दूर हो गए हैं।
मयंक यादव भी चल रहे हैं बाहर
भारतीय टीम के सुपर तेज गेंदबाज मयंक यादव भी फिलहाल चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक बार-बार अपनी पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। हालांकि, मयंक ने आईपीएल 2025 के बीच सीजन में वापसी की थी, लेकिन कुछ मैचों में खेलने के बाद वह दोबारा बाहर हो गए।
इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड में अपनी सफल सर्जरी करवाई और वह काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद उनका 3 महीने से पहले पूरी तरह से फिट होना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि सर्जरी से उबरने के बाद उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब पर जाना होगा और उनका 3 महीने से पहले वापसी करना बेहद मुश्किल है।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर