ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ ही वर्ल्ड कप 2027 के लिए भी गंभीर-अगरकर ने फिक्स की 15 सदस्यीय टीम, गिल(कप्तान), अय्यर, बुमराह, कुलदीप.....

Published - 08 Oct 2025, 03:32 PM | Updated - 08 Oct 2025, 03:40 PM

World Cup 2027

World Cup 2027: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम ने अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है और शुभमन गिल को नया कप्तान भी बना दिया है।

इसी बीच भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) के लिए भी अपनी 15 सदस्यीय टीम फिक्स कर दी है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर उनमें किन खिलाड़ियों को जगह मिली है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया के ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की भी वनडे टीम में वापसी हो गई है जो 9 मार्च के बाद कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला भारतीय टीम के लिए नहीं खेले थे।

शुभ्मन गिल को भारत की वनडे टीम का नया कप्तान बना दिया गया है। तो वही श्रेयस अय्यर को टीम की उप कप्तानी सौंपी गई है। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) के लिए भी भारत की 15 सदस्यीय टीम फिक्स कर दी है। आखिर उनमें किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है उनके बारे में आपको बताते हैं।

World Cup 2027 के लिए गंभीर -अगरकर ने फिक्स की टीम इंडिया

वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) का आयोजन नवंबर 2027 में होना है। इसके लिए टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने लगभग 15 खिलाड़ी फिक्स कर लिए हैं। भारतीय टीम ने पहले ही शुभमन गिल को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है। तो वहीं उप कप्तानी में श्रेयस अय्यर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: साल 2027 तक बचे सभी ODI मैचों के लिए भारत के उपकप्तान का नाम आया सामने, रोहित के चहेते को जिम्मेदारी

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह

वर्ल्ड कप 2027 के लिए अगर भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों की बात की जाए तो शुभमन गिल भारतीय टीम के कप्तान होंगे. तो उनके साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा नंबर तीन पर विराट कोहली खेलते हुए नजर आ सकते हैं। कोहली को लेकर यह कहा भी जा रहा है कि वह फिट है और 2027 का वर्ल्ड कप खेल सकते हैं। ऐसे में उनके ऊपर भरोसा जताया जा सकता है।

वहीं अगर भारतीय टीम के मध्यक्रम की बात की जाए तो उप कप्तान श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल नीतीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप 2027 में खेलने का मौका मिल सकता है।

गेंदबाजों में इन्हें मिल सकती है जगह

वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) के लिए अगर भारतीय टीम के गेंदबाजों की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती,मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिल सकती है। यह 15 खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2027 में खेलते नजर आ सकते हैं।

WC 2027 के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

शुभ्मन गिल (कप्तान) यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल,हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत,तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6...... श्रीलंकाई ओपनर प्रथुम निशांका का कोहराम, ODI मैच में ठोक डाले 210 रन, उड़ाए 20 चौके 8 छक्के

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

Gautam Gambhir Ajit Agarkar ind vs aus cricket news ODI WC 2027

2027 का वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका और नामीबिया में खेला जाएगा।

आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में 2003 में हुआ था।