गंभीर-अगरकर ने इशारो-इशारो में किया वर्ल्ड कप 2027 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को देंगे मौका

Published - 23 Jul 2024, 08:05 AM

ODI World Cup 2027

ODI World Cup 2027: टीम इंडिया के नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 22 जुलाई को श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें वह कई मुद्दों पर बातचीत करते हुए नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने साल 2027 में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर भी जवाब दिया।

उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे या नहीं। इसके बाद से ही वर्ल्ड कप 2027 (ODI World Cup 2027) के लिए भारतीय टीम को लेकर चर्चा शुरू हो गई. तो आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट के लिए किन 15 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है?

गंंभीर ने इशारों-इशारों में किया ODI World Cup 2027 के लिए टीम इंडिया की घोषणा!

  • विराट कोहली और रोहित शर्मा के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से अचानक संन्यास लेने के बाद से ही फैंस के दिलों में सवाल चल रहा कि क्या ये दोनों धाकड़ बल्लेबाज साल 2027 में होने वाले विश्व कप का हिस्सा होंगे या नहीं?
  • वहीं, अब भारतीय मुख्य हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। भारत के श्रीलंका दौरे से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों दिग्गजों ने इस सवाल का जवाब दिया।
  • दरअसल, गौतम गंभीर ने कहा है कि यदि रोहित शर्मा और विराट कोहली आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए फिट रहते हैं तो दोनों धुरंधरों को इसके लिए मौका दिया जाएगा।

इन बल्लेबाजों को मौका

  • हालांकि, इस बयान के बाद ही कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय चयनकर्ता आगामी वनडे विश्व कप में श्रीलंका दौरे पर गई वनडे टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं।
  • श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन करते हैं वो टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं, जिसके चलते उनकी एंट्री वनडे वर्ल्ड कप 2027 में हो जाएगी।
  • ODI World Cup 2027 में बल्लेबाजी विभाग में विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर नजर आ सकते हैं।

ये गेंदबाज बन सकते हैं ODI World Cup 2027

  • शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल टीम के ऑलराउंडर्स हो सकते हैं। शिवम दुबे को मौका देने के लिए रिंकू सिंह को एक बार फिर विश्व कप से बाहर होना पड़ सकता है।
  • बात की जाए गेंदबाजी विभाग की तो तेज गेंदबाजी के लिए अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का चयन होना लगभग तय है। हालांकि, फिटनेस की वजह से मोहम्मद शमी को नजरअंदाज किया जा सकता है।
  • रवींद्र जडेजा को भी आगामी एकदिवसीय विश्व कप (ODI World Cup 2027) से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उनका प्रदर्शन हालिया वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं रहा था। रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव टीम के मुख्य स्पिनर होंगे।

ODI World Cup 2027 के लिए भारत की संभावित टीम

यह भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे के बीच क्रिकेट बोर्ड का उटपटांग फैसला, अगर बल्लेबाज ने जड़ा छक्का, तो दिया जाएगा आउट

यह भी पढ़ें: IND vs SL: रोहित शर्मा के सबसे बड़े दुश्मन को सूर्यकुमार यादव नहीं खेलने देंगे 1 भी मैच, पूरी सीरीज पिलवाएंगे पानी

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Gautam Gambhir World Cup 2023 Rohit Sharma Ajit Agarkar