महज 30 रन पर ही दोनों टीमों का गेम ओवर, टाई पर खत्म हुआ मैच, टी20 क्रिकेट इतिहास में बना शर्मनाक रिकॉर्ड

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Srilanka club game scored lowest score tied game galle vs kalutara

Galle vs Kalutara: क्रिकेट की दुनिया में कुछ भी संभव होना आम बात है. ऐसा ही कुछ श्रीलंका में खेले जा रहे मेजर टी20 टूर्नामेंट में देखने को मिला है. जिसके बारे में जानने के बाद तो आप भी अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. यूं तो अक्सर ऐसा देखने को मिला है जब बल्लेबाजी करने उतरी टीम बहुत ही कम रन पर ऑलआउट हो गई.

इसके बाद ऐसी टीमों को अपने गेंदबाजों से काफी उम्मीदें होती हैं. क्योंकि गेम पलटने का हुनर आखिरकार उन्हीं के पास है. मेजर टी20 टूर्नामेंट में Galle vs Kalutara के बीच खेले गए इस मैच में ऐसा ही शर्मनाक खेल देखने को मिला जिसकी गवाह कोई भी टीम नहीं बनना चाहेगी.

महज 30 रन पर ही दोनों टीमों का गेम हुआ ओवर

 Galle vs Kalutara Scored 30 runs

कम रन पर सिमटने वाले मैचों में कई बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते हुए देखे जाते हैं. श्रीलंका में खेले जा रहे मेजर टी20 टूर्नामेंट के दौरान एक अनोखा रिकॉर्ड बना है. दरअसल Galle Cricket Club और Kaltutara Town Club के बीच रविवार (5 जून) को खेला गया मुकाबला टाई हो गया. हैरानी की बात तो यह रही कि दोनों ही टीम 30/9 बनाकर ढेर हो गई. क्रिकेट रिकॉर्ड के मुताबिक टी20 फॉर्मेट में अब तक का बना ये सबसे कम स्कोर रहा है जो टाई पर खत्म हुआ हो और जिसमें 10 से ज्यादा ओवर्स फेंके गए हों.

इस मैच में बारिश ने भी खलल डाला था. इसलिए दोनों टीमों की पारियों के 20 ओवर्स से घटाकर 6-6 ओवर्स कर दिए गए थे. ओवर कम होने के बाद गाले क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाज़ी करते हुए 6 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 30 रन ही बनाए. 31 रनों के मिले इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई स्पिन फ्रेंडली पिच पर कालूतारा टाउट क्लब के बल्लेबाजों ने भी बल्ले से सिर्फ निराश किया.

जीत के लिए उरती कालूतारा टीम भी 9 विकेट खोकर 30 रन ही बना सकी

 Galle vs Kalutara tied

कालूतारा टीम (Galle vs Kalutara) भी 6 ओवर में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 30 रन ही बना सकी. यह मैच टाई पर खत्म हुआ. KTC के लिए श्रीरीवर्धना ने 5 रन देकर 5 विकेट झटके वहीं गाले के लिए बुद्दीला ने 7 रन देकर 3 बड़ी सफलताएं हासिल की. मेजर टी20 टूर्नामेंट में खेला गया ये मैच इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.

इससे पहले भी कई टीमों को कम रन पर ढेर होते हुए देखा गया है. लेकिन, दोनों टीमों का यही हस्र हो ऐसा शायद आप या तो पहली बार देख रहे होंगे या फिर लंबे अरसे बाद इस तरह के मुकाबले के बारे में सुन रहे होंगे.