गाबा टेस्ट के तीसरे दिन अजिंक्य रहाणे को इस युवा खिलाड़ी से होगी बहुत ज्यादा उम्मीदें
Published - 16 Jan 2021, 01:44 PM

Table of Contents
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे व फाइनल मैच की शुरुआत शुक्रवार से हो चुकी है। मगर शनिवार को हुई बारिश के चलते दूसरे दिन सिर्फ 54 ओवर का खेल ही हो सका। मगर जितना भी खेल हुआ, उसमें ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत पर दबाव बनाना शुरु कर दिया। अब तीसरे दिन का खेल भारतीय टीम के लिए अहम होने वाला है और कप्तान अजिंक्य रहाणे को युवा खिलाड़ी से काफी उम्मीदें होंगी।
दूसरे दिन जल्दी गंवा दिए भारत ने 2 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे गाबा टेस्ट मैच का रोमांच सेशन दर सेशन बढ़ता ही जा रहा है। दूसरे दिन टीम इंडिया के युवा गेंदबाजों ने पहले सेशन में ही बचे हुए पांच बल्लेबाजों को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 369 रनों पर ही रोक दिया।
मगर दूसरे सेशन में जब टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी तो उन्होंने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल व रोहित शर्मा को जल्दी आउट कर दिया। दूसरे दिन के अंत पर चेतेश्वर पुजारा 8 व अजिंक्य रहाणे 2 रन के साथ मैदान पर मौजूद रहे यानि अब तीसरे दिन की शुरुआत में टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी पुजारा व रहाणे करेंगे। भारत को यदि गाबा टेस्ट मैच को अपने नाम करना है, तो यकीनन क्रीज पर मौजूद चेतेश्वर पुजारा व अजिंक्य रहाणे को बड़ी पारी खेलनी होगी।
ऋषभ पंत से होंगी कप्तान रहाणे को उम्मीद
भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत से कप्तान अजिंक्य रहाणे को ही नहीं बल्कि पूरी टीम इंडिया को काफी उम्मीदें होंगी। असल में पंत ने इस दौरे पर अब तक अच्छी बल्लेबाजी की है। खासकर सिडनी टेस्ट मैच में जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की है, उसकी चर्चा तो अभी तक चल रही है।
जी हां, पंत ने सिडनी टेस्ट मैच में भारत की खोई हुई उम्मीद लौटाई थी। पहली पारी में पंत चोट लगने के बाद भले ही 36 रन पर आउट हो गए, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 118 गेंदों पर आक्रामक पारी खेलते हुए 97 रन बनाए थे। अब गाबा, ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में भी सभी को पंत के बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी, क्योंकि दूसरे दिन के अंत पर ऑस्ट्रेलिया टीम के पास 307 रनों की बढ़त है और अगर इससे पार जाकर भारत को ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाना है तो ऋषभ पंत जैसे विस्फोटक बल्लेबाज के बल्ले से बड़ी पारी का आना जरुरी है।
गाबा टेस्ट मैच में होगा सीरीज का फैसला
अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं। जहां, दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीते हैं और तीसरा मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। अब सीरीज का चौथा व आखिरी मैच सीरीज निर्णायक साबित होने वाला है।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बल्ले से अच्छी शुरुआत कर ली है, तो वहीं अनुभवी गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में भारत के युवा गेंदबाजों ने भी अपनी गेंद का दम दिखाया है।