विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में एक हैं. जिनका नाम सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर आता है. क्रिकेट की दुनिया में 100 शतक लगाने वाले सचिन से कोहली सिर्फ 20 शतक दूर है. जिस लेवल की उनकी फिटनेस है वह जल्द ही इस करिश्माई आंकडे को छू लेंगे. लेकिन, बड़ा सवाल यह कि विराट कोहली के बाद उनकी जगह कौन लेगा? इस लिस्ट में तो कई नाम आए भी और गए भी लेकिन ऐसा नाम था, जिसे फ्यूचर किंग कोहली कहा जाने लगा था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली की एक गेंद ने उस प्लेयर का करियर इस कदर तबाह किया कि, वो वापसी ही नहीं कर सके. आखिर कौन है ये खिलाड़ी, आइये जानते हैं...
दूसरा Virat Kohli साबित होता ये युवा खिलाड़ी
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2008 में अंडर-19 विश्व कप जीता था. जिसके बाद विराट कोहली के सितारे बुलंदियों पर चले गए. आज क्रिकेट की दुनिया में विराट के नाम डंका बजता है. उनकी गिनती दुनिया से सबसे सफल और महान बल्लेबाजों में होती है. उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने भी विराट के नक्शे कदम पर चलने की पूरी कोशिश की.
उन्मुक्त ने 2012 में भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद की. दिल्ली के इस लड़के ने कोहली की अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया. लेकिन, उन्मुक्त चंद के चमकने से पहले उनके करियर पर ग्रण लग गया और वह भारत के लिए डेब्यू नहीं कर सके.
ब्रेट ली की एक गेंद ने इस खिलाड़ी का करियर कर दिया था खत्म
टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर पाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) को सबसे बड़ा दोषी माना जाता है. उन्मुक्त साल 2013 में आईपीएल की पहली गेंद ब्रेट ली (brett lee) की खेली थी. जिस पर वह क्लिन बोल्ड हो गए और इस भारतीय खिलाड़ी 28 साल की भरी जवानी में क्रिकेट से सन्यास लेना पड़ गया. इसी का साथ भारत ने विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह उबरने वाले युवा खिलाड़ियों को खो दिया. बता दें कि उन्मुक्त चंद अब अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलते हैं और विश्व भर में होने वाली घरेलू टी20 लीग में हिस्सा लेते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘मोटी भाभी’ बुलाए जाने पर खौल उठा जसप्रीत बुमराह की पत्नी का खून, सोशल मीडिया पर ही लगा डाली क्लास