विराट कोहली के बाद ये 3 प्रतिभाशाली खिलाड़ी बन सकते हैं भारतीय टीम के कप्तान

Published - 04 May 2021, 07:25 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट की टीमें अपने टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी उसी खिलाड़ी को देना चाहती जो टीम के लिए जिम्मेदारियों का निर्वहन बड़ी बेहतरीन तरीके से कर सके। क्योंकि कप्तान द्वारा मैदान में लिए जाने वाले फैसले काफी हद तक मैच में टीम के प्रदर्शन को तय करते हैं।

जब टीम का कप्तान ज्यादा उम्र का हो जाता है और उसकी क्रिकेट छोड़ने की उम्र हो जाती है तो टीमें विकल्प की तलाश करने लगती है। भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी फिलहाल विराट कोहली के कंधों पर है। 32 वर्षीय विराट कोहली के फिटनेस को देखते हुए बात करें तो वह आगामी 3-4 साल तक टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है की विराट कोहली के बाद भारत का कप्तान कौन होगा। इसी क्रम में हम बात करेंगे भारत के 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें विराट कोहली के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

श्रेयस अय्यर

स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर भारत के अगले कप्तान बनने की प्रबल दावेदार हैं। श्रेयस अय्यर आईपीएल में एक कप्तान के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करते हैं। 28 वर्षीय श्रेयस अय्यर को अगर भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालने का मौका मिले तो वह बेहतर भूमिका निभा सकते हैं।

श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं और जब से उन्हे दिल्ली कैपिटल्स द्वारा कप्तान बनाया गया तब से अगर दिल्ली के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम दोनों ही बार प्लेऑफ का सफर तय कर चुकी है। हालांकि श्रेयस अय्यर को अभी और अधिक अनुभव की जरूरत है।

लेकिन अगर भारतीय क्रिकेट टीम उन्हें अपने भविष्य के कप्तान के रूप में देख रही है तो, टीम इंडिया को उन्हें तैयार करना होगा और बीच-बीच में विराट कोहली को आराम देकर श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाना होगा।

शुभमन गिल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल को टीम इंडिया का भविष्य माना जा रहा है। गिल को भारत के कप्तान विराट कोहली के श्रेणी का बल्लेबाज माना जा रहा है। गिल जिस तरह की टेक्निक के साथ बल्लेबाजी करते हैं वह देखने में लगता है कि वह भविष्य में टीम इंडिया के लिए लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकते हैं।

ऐसे में अगर कहा जाए कि शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाल सकते हैं तो, शायद यह गलत नहीं होगा। आईपीएल में जब दिनेश कार्तिक खराब प्रदर्शन कर रहे थे, उस दौरान भी काफी क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना था कि टीम की कमान युवा क्रिकेटर शुभमन गिल के कंधे पर रखनी चाहिए।

शुभमन गिल अभी काफी युवा है, अगर उन्हें टीम की कमान संभालने का मौका मिलता है तो वह भारतीय क्रिकेट टीम को एक नए मुकाम तक पहुंचा सकते हैं।

हार्दिक पंड्या

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिलहाल दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर में से एक हैं। हार्दिक पंड्या जैसे-जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अनुभव प्राप्त कर रहे हैं, वैसे-वैसे वह मेच्योर होते जा रहे हैं। ऐसे में देख-देख कर लगता है कि अगर हार्दिक पंड्या को भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले कप्तान के रूप में देखे तो वह टीम इंडिया के लिए बेहतरीन कप्तानी कर सकते हैं।

हार्दिक पंड्या से पहले सबसे चर्चित ऑलराउंडर कप्तान में कपिल देव और है जो कि भारतीय क्रिकेट टीम को साल 1983 के दौरान वर्ल्ड कप का विजेता बनाएं। ऐसे में देख कर लगता है कि अगर हार्दिक पंड्या को भी यह जिम्मेदारी दी जाए तो वह बेहतरीन कर सकते हैं।