/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/full-squad-of-lucknow-super-giants-after-ipl-2024-auction-and-left-purse.png)
IPL 2024 Auction: साल 2022 में आईपीएल सफर का आगाज़ करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. टीम ने 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित हुए मिनी ऑक्शन में भाग लिया और आगामी सीज़न के लिए अपने खेमे में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया. लखनऊ ने आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन से पहले अपने 8 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया था. हालांकि टीम ने नीलामी में रिलीज़ हुए खिलाड़ियों की भरपाई कर ली है. आप इस लेख में लखनऊ का पूरा स्क्वाड डिटेल के साथ देख सकते हैं.
LSG ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने कुछ खिलाड़ियों को नीलामी से पहले रिटेन कर दिया था, जिसमें दुनिया के स्टार खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी थे, जिसमें अमित मिश्रा, आयुष बदोनी, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल (ट्रेडेड), के गौतम, केएल राहुल, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, नवीन उल हक, निकोलस पूरन, प्रेरक मांकड़, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, युद्धवीर चरक जैसे सितारों का नाम शामिल है.
IPL 2024 Auction में खरीदे गए खिलाड़ी
आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ ने कुल 6 खिलाड़ियों को अपने दल का हिस्सा बनाया, जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा रकम शिवम मावी को दी है. उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ को 6.4 करोड़ रुपये खर्च किए.
शिवम मावी- 6.4 करोड़ रुपये, अर्शिन कुलकर्णी- 20 लाख रुपये, एम. सिद्धार्थ- 2.4 करोड़ रुपये, एश्टन टर्नर - 1 करोड़ रुपये, डेविड विली - 2 करोड़ रुपये, मो. अरशद खान- 20 लाख रुपये. इन खिलाड़ियों को खरीदने के बाद एलएसजी के पर्स में केवल 95 लाख बचे हैं.
IPL 2024: क्या चैंपियन बनने के लिए सही है स्क्वाड?
साल 2022 में इस टीम ने अपना सफर शुरु किया. पहले सीज़न में टीम प्ले ऑफ की रेस में पहुंच सकी थी. इसके बाद साल 2023 में एलएसजी को प्ले ऑफ की रेस से बाहर होना पड़ा. हालांकि सबसे बड़ा सवाल ये पैदा होता है कि आगामी सीज़न के लिए टीम में खिलाड़ियों की पुर्ति क्या सही मायनों में हो पाई है?
टीम के बल्लेबाज़ी विभाग पर नज़र डालें तो केएल राहुल के अलावा काइल मेयर्स और निकोल्स पूरन जैसे धमाकेदार बल्लेबाज़ मौजूद हैं, लेकिन टीम का स्पिन डिपार्टमेंट कुछ खास नहीं है. केवल रवि बिश्नोई ही टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ की कमी साफ तौर पर नज़र आ रही है. मार्क वुड के अलावा टीम में कोई भी स्टार पेसर नहीं है, जिसका खामियाज़ा टीम को भुगतना पड़ सकता है.
आईपीएल ऑक्शन 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 12.20 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. नीलामी खत्म होने के बाद टीम के पास 95 लाख रुपये पर्स में बचे हैं.
IPL 2024 ऑक्शन के बाद एलएसजी का फाइनल स्क्वाड
केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, दीपक हुडा, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, प्रेरक मांकड़, युद्धवीर सिंह, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक, शिवम मावी, एम सिद्धार्थ, अर्शिन कुलकर्णी.
यह भी पढ़ें: अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले अश्विन के लिए आई बुरी खबर, IPL 2024 Auction में हो गए अनसोल्ड