सिर्फ 3 ओवर फेंकने के बाद बर्बाद हुआ फल बेचने वाले का करियर, अब कभी नहीं पहन पाएगा भारत की जर्सी

Published - 28 Aug 2023, 07:56 AM

Team India: सिर्फ 3 ओवर फेंकने के बाद बर्बाद हुआ फल बेचने वाले का करियर, अब कभी नहीं पहन पाएगा भारत...

कहते हैं बुलंदी तक पहुंचना नहीं, बल्कि बुलंदी पर ठहरना कमाल होता है। भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) भी देश में लाखों क्रिकेटरों के लिए वही मुकाम है। मौजूदा दौर में क्रिकेट के बढ़ते डोज में खिलाड़ियों को दनादन मौके मिल रहे हैं। लेकिन कुछ ही इस मौके को पूर्ण रूप से भुनाने में कामयाब हो पाए हैं। इस लेख के जरिए हम आपको फल बेचने वाले के बेटे की कहानी बताने जा रहा हैं, जिसने आईपीएल 2023 के जरिए टीम इंडिया में जगह तो पाई। लेकिन जगह संकरी होने के कारण वो लंबे समय तक टीम में नहीं सका।

खतरे में Team India के इस खिलाड़ी का करियर

Team India
Team India

दरअसल, ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि जम्मू एक्स्प्रेस के नाम से मशहूर हुए उमरान मलिक है। तेज गति के गेंदबाज को तरस रहे भारत को उमरान मलिक के नाम की एक मशाल दिखी। जिसने बरसों से पसरे हुए कोहरे को विकेटों में लगी लाइट को जला-जला कर दूर कर दिया। आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 22 विकेट लेकर उन्होंने टीम इंडिया में एंट्री मिली।

आयरलैंड दौरे पर 23 वर्षीय खिलाड़ी ने पदार्पण भी किया और पहले ही मैच में आखिरी ओवर में 16 रन बचा कर हीरो भी बन गया। लेकिन गाड़ी इससे आगे नहीं बढ़ पाई। उमरान मलिक को इसके बाद टीम इंडिया (Team India) के साथ टी20 और वनडे में मौके तो खूब मिले लेकिन वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाए।

3 ओवर ने करियर किया बर्बाद!

Umran Malik
Umran Malik

उमरान मलिक (Umran Malik) की आलोचना हमेशा से ही उनके लाइन और लेंथ के नियंत्रण में कमी को लेकर होती हुई आई है। जिसके कारण ही तेज रफ्तार होने के बावजूद वे कई मौकों पर महंगे साबित होते हैं। अपने आखिरी वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में उमरान मलिक ने सिर्फ 3 ओवर फेंके और 27 रन लुटा दिए। इस दौरान उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ।

हालांकि ये पहली मरतबा नहीं थी जब उमरान मलिक को अपने कोटे के ओवर पूरे किए बिना ही स्पेल से हटा दिया गया हो। वनडे करियर में अबतक खेले गए 10 मैच में सिर्फ 2 मैच में ही उन्होंने अपने 10 ओवर पूरे किए हैं।

यह भी पढ़ें - एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, 2 हफ्ते में फिट हुआ सबसे बड़ा दुश्मन, खौफ में फिर रोहित-विराट

चयनकर्ताओं ने मोड़ लिया मुंह

Ajit Agarkar is ruining the career of these 3 players of Team India

हाल ही में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें से उमरान मलिक का नाम नदारद है, इससे साफ हो जाता है कि भारतीय क्रिकेट के आला अधिकारी तेज गेंदबाज के प्रदर्शन से कुछ खास प्रभावित नहीं हुए हैं। वहीं उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को तवज्जो दी गई है जो चोट से वापसी कर रहे हैं।

चयनकर्ताओं के इस फैसले से कयास लगाए जा रहे हैं कि अब उमरान मलिक शायद ही कभी टीम इंडिया में वापसी कर पाए। बता दें कि उन्होंने 10 वनडे मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं, जबकि टी20 के 8 मुकाबलों में उन्होंने 11 विकेट अपने नाम की है।

यह भी पढ़ें - VIDEO: एक ओवर में कीरोन पोलार्ड ने मचाई तबाही, ठोके ताबड़तोड़ 4 छक्के, हर छक्कों की दूरी देख खौफ में गेंदबाज

Tagged:

World Cup 2023 Umran malik Indian National Cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.