सहवाग-राशिद से लेकर रिकी पोंटिंग तक... ऋषभ पंत की नाजुक हालत देख क्रिकेट जगत में छाई मायूसी, जल्द ठीक होने की मांगी दुआएं

author-image
Rubin Ahmad
New Update
सहवाग-राशिद से लेकर रिकी पोंटिंग तक... ऋषभ पंत की नाजुक हालत देख क्रिकेट जगत में छाई मायूसी, जल्द ठीक होने की मांगी दुआएं

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गाड़ी नारसन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें पंत बुरी तरह से घायल हो गए है. इस खबर के बाद फैंस बेहद दुखी नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस लगातार पंत के स्वास्थ्य के लिए  दुआ मांग रहे हैं. वहींइसी कड़ी में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं.

Rishabh Pant कार एक्सीडेंट में हुए घायल

Rishabh pant Accident Rishabh pant Car Accident

किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि 30 दिसबंर की सुबह का आगाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार का एक्सीडेंट हो जाएगा. इस खबर के बाद क्रिकेट प्रेमी काफी सदमें हैं. लेकिन राहत की बात यह कि वह फिलहाल खतरे की स्थिति से बाहर है. मगर उन्हें  इस दुर्घटना में गंभीर चोटें आईं है.

बताया जा रहा है कि बांग्लादेश दौरे पर सीरीज खेलकर आ रहे पंत अपने घर देहरादून जा रहे थे. लेकिनदिल्ली-देहरादून हाइवे पर रुड़की के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई और इसके बाद उसमें आग लग गई.

जिसके बाद उन्होंने किसी तरह से गाड़ी का शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई. जिसके बाद उन्हें ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से पास के अस्पाताल में भरती कराया. जहां उपचार देकर -देहरादू  के मैक्स अस्पतान में रैफर दिया गया है.

फैंस के लिए घबराने की कोई बात नहीं फिलहाल वह खतरे से बाहर है. इस खबर के बाद उनके चाहने वाले पंत के ठीक होने की कांमना कर रहे हैं. वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ियों ने ट्वीट कर पंत साथ हुए इस हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है.

सोशल मीडिया पर दिग्गज खिलाड़ियों ने  व्यक्त की संवेदना

https://twitter.com/munafpa99881129/status/1608676297328427009

यह भी पढ़े:  “शेर घायल जरूर हुआ है लेकिन जल्द ठीक होगा”, एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की नाजुक हुई हालत, तो फैंस ने जल्द ठीक होने की मांगी कामना

Ricky Ponting virendra sehwag rashid khan rishabh pant ऋषभ पंत Rishabh Pant Car Accident