सचिन-सहवाग से लेकर सूर्या तक... दुनिया के स्टार फुटबॉलर Pelé के निधन के बाद क्रिकेट जगत में पसरा मातम, भारतीय खिलाड़ियों ने दी भावुक श्रद्धांजलि

author-image
Rahil Sayed
New Update
सचिन-सहवाग से लेकर सूर्या तक... दुनिया के स्टार फुटबॉलर पेले के निधन के बाद क्रिकेट जगत में पसरा मातम, भारतीय खिलाड़ियों ने दी भावुक श्रद्धांजलि

Pelé: ब्रज़ील के महान फुटबॉलर पेले का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो (पेले) एकलौते ऐसे फुटबॉल खिलाड़ी हैं जिन्होनें फीफा विश्वकप की ट्रॉफी को 3 बार अपने नाम किया है. उन्होंने 1958, 1962 और 1970 में वर्ल्डकप जीता था.

उनके देहांत इस वक्त सिर्फ फुटबॉल जगत ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया भर के लोग शोक मना रहे हैं. जितना पेले ने फुटबॉल के लिए किया शायद ही कोई और कर पाए. वहीं अब उनके (Pelé) निधन के बाद कई क्रिकेटर्स ने भी उनको लेकर अपना शोक जताया है.

क्रिकेटर्स ने Peléके देहांत पर जताया शोक

Pele

आपको बता दें कि दिग्गज फुटबॉलर पेले को पिछले महीने 29 नवंबर को सांस के इन्फेक्शन और कीमोथेरेपी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह साओ पाउलो के अल्बर्ट आइंस्टाइन हॉस्पिटल में थे. उनको पिछले कुछ सालों में रीढ़, कूल्हे, गुर्दे, घुटने सहित कई स्वास्थ से सम्बंधित परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

इसके अलावा बात करें उनके करियर की तो पेले ने क्लब फुटबॉल में सैंटोस और न्यू यॉर्क कोसमोस के लिए खेले गए 700 मुकाबलों में 655 गोल दागे हैं. वहीं उन्होंने ब्राज़ील के लिए इंटरनेशनल फुटबॉल में कुल 92 मैच खेले जिसमें उन्होंने 77 गोल मारे..

पेले का जाना फुटबॉल प्रेमियों के लिए बहुत बड़ा झटका है. इतना ही नहीं बल्कि उनको पूरी दुनिया जानती थी. जिसके चलते अलग-अलग खेल से जुड़े खिलाड़ी भी अब उनके निधन का शोक जता रहे हैं. खासकर दुनिया भर के क्रिकेटर्स पेले को लेकर ट्वीट कर रहे हैं.

यहां देखें क्रिकेटर्स के रिएक्शन

https://twitter.com/Sanath07/status/1608668027578634241?s=20&t=HxSHyIOsS7XrF-sB9feY1g

sachin tendulkar