ऑफ स्पिनर से बने हिटमैन, भारत की कप्तानी मिलते ही घर लाए 2 ICC ट्रॉफी, रोहित शर्मा के बर्थडे पर जानिए उनके अनसुने किस्से

Published - 30 Apr 2025, 07:26 AM

rohit sharma birthady special 2025

Rohit Sharma: भारतीय टीम को दो आईसीसी ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। कप्तान रोहित ने आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाया है, तो भारतीय टीम के लिए भी कुछ साल की कप्तानी करके दो आईसीसी ट्रॉफी जीताई हैं। लेकिन हिटमैन का यहां तक का सफर इतना आसान नहीं था। बात सिर्फ फाइनेंशियल स्ट्रगल तक सीमित नहीं थी, बल्कि वो अपने असली हुनर से भी कुछ हद तक बेखबर थे। लेकिन मौजूदा समय में 140 करोड़ भारतीय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैन हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें...

बोरीवली का लड़का, जो फाइनेंशियल दिक्कतें झेलकर बना मुंबई का राजा

rohit sharma birthady special 2025 (1)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनके फैंस मुंबई का राजा कहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है उनके करियर की शुरुआत के समय वो काफी फाइनेंशियल दिक्कतों से जूझ रहे थे। रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर के बंसोड़ में हुआ था। रोहित शर्मा एक तेलुगु-मराठी भाषी परिवार से आते हैं। वो बचपन में अपने दादा और चाचा के साथ रहे, इसका कारण बताया है कि उनके पिता की आय कम थी। उनके पिता गुरुनाथ शर्मा एक ट्रांसपोर्ट फर्म के गोदाम के केयरटेकर के रूप में काम करते थे। बताया जाता है कि हिटमैन डोंबिवली में एक कमरे के घर में रहते थे, जहां उनके साथ उनका एक छोटा भाई विशाल शर्मा भी रहा है। उनकी मां पूर्णिमा शर्मा विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश से हैं।

Rohit Sharma ने ऑफ स्पिनर के तौर पर की थी शुरुआत

जैसा कि हमने आपको बताया कि रोहित शर्मा बचपन में अपने दादा और चाचा के साथ रहे थे। हिटमैन क्रिकेट के शौक के चलके कैंप में शामिल हुए, तो उनके हुनर को देखकर कोच दिनेश लाड ने उन्हें अपना स्कूल बदलकर स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में जाने की सलाह दी, ताकि खिलाड़ी को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक ऑफ-स्पिनर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी और साथ ही वो थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी करते थे। फिर उनके कोच लाड ने उनकी बल्लेबाजी क्षमता को देखा और पहले आठवें नंबर से सीधा सलामी बल्लेबाज बना दिया। हिटमैन ने हैरिस और जाइल्स शील्ड स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सलामी बल्लेबाज के रूप में डेब्यू करते हुए शतक बनाया था।

जब टीम इंडिया के लिए धोनी ने मीडिल ऑर्डर से Rohit Sharma को किया प्रमोट

https://hindi.cricketaddictor.com/cricket-news/ipl-2025-mi-vs-rcb-orange-purple-cap-latest-update-8936951

रोहित शर्मा ने बेजोड़ मेहनत के दम पर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई। लेकिन वो मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन फिर साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कप्तान धोनी ने उन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ही बताया था कि 'मुझे लगता है कि वनडे इंटरनेशनल मैचों में पारी शुरू करने के फैसले ने मेरा करियर बदल दिया और ये फैसला महेंद्र सिंह धोनी ने किया था। इसके बाद मैं बेहतर बल्लेबाज बन गया। इससे मुझे अपना खेल बेहतर तरीके से समझने में मदद मिली और मैं स्थिति के अनुसार बेहतर प्रतिक्रिया दे पाया।'

शानदार रहा है हिटमैन का करियर

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। अब वो टीम इंडिया को आईसीसी टी-20 विश्वकप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान बन चुके हैं। उनके करियर के बारे में बात करें, तो उन्होंने साल 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। जहां पर पहला मैच उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ खेला जो वनडे था। उसी साल इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने टी20 डेब्यू किया और इसके 6 साल बाद उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया। अब तक रोहित ने 67 टेस्ट, 273 वनडे और 159 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमश 4301, 11168 और 4231 रन बनाए हैं। तीनों फॉर्मेट में रोहित ने कुल 49 शतक उनके नाम पर हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 के बीच क्रिकेट मैदान पर छाया मातम, 34 साल के इस खिलाड़ी ने तोड़ा दम, मौत से सदमें में दुनियाभर के खिलाड़ी

Tagged:

team india Rohit Sharma bcci Mumbai Indians IPL 2025