'ड्रेसिंग रूम बंद करने से लेकर चेक फेंकने तक", हार के बाद पाकिस्तान टीम ने किया ड्रामा, नकवी ने भी कटवाई नाक

Published - 29 Sep 2025, 11:05 AM | Updated - 29 Sep 2025, 11:13 AM

Pakistan Team 3

Pakistan Team: यूएई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान (Pakistan Team) को रौंदते हुए एक बार फिर से एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

एशिया कप फाइनल खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने चेक फेंक दिया। तो वही मोहसिन नकली ने भी नाक कटवाई। आखिर क्या- क्या हुआ हम आपको विस्तार से बताते हैं।

एशिया कप फाइनल में भारत के खिलाफ शर्मसार हुआ Pakistan Team

दुबई के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में बहुत कुछ अजीब देखने को मिला। टॉस के वक्त भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव से भारत के रवि शास्त्री ने बात की। तो वहीं पाकिस्तान (Pakistan Team) के कप्तान सलमान अली आगा से वकार यूनुस ने बात की। फाइनल मुकाबले में यही से समझ आ गया था कि इस मुकाबले में बहुत कुछ अलग होने वाला है।

पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही और शुरुआती 9.4 ओवर में पाकिस्तान की टीम ने अपना एक भी विकेट नहीं गंवाया था और 84 रन भी बना लिए थे। लेकिन जैसे ही सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान आउट हुए उसके बाद पाकिस्तान के लिए विकेटों की झड़ी लग गई।

पाकिस्तान के कप्तान ने प्रेजेंटेशन में फेंका रनर- अप चेक

एशिया कप 2025 का फाइनल खत्म होने के बाद बहुत कुछ ऐसा देखने मिला जो इससे पहले कभी देखने नहीं मिला। एशिया कप 2025 जीतने के बाद भारतीय टीम ने यह साफ तौर पर बोल दिया कि वह एसीसी के चीफ मोहसिन नक़वी के हाथों से ट्रॉफी नहीं लेंगे, जिससे नाराज होकर एसीसी चीफ ट्रॉफी लेकर मैदान से बाहर चले गए।

इसके बाद पाकिस्तान (Pakistan Team) के कप्तान सलमान अली आगा ने प्रेजेंटेशन के दौरान अपना रनर -अप चेक लेने के लिए मैदान पर पहुंचे. लेकिन चेक लेने के बाद ही उन्होंने चेक को फेंक दिया। इससे पहले क्रिकेट इतिहास में ऐसा कभी देखने नहीं मिला है कि किसी कप्तान ने प्रेजेंटेशन के दौरान रनर-अप के चेक को फेंक दिया हो।

जैसे ही पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को रनर-अप का चेक मिला. उन्होंने फोटोशूट करवाया और उसके बाद चेक फेंक दिया। हालांकि उसके बाद काफी ज्यादा बू भी सलमान अली को किया गया। इस मौके पर सलमान अली को काफी ज्यादा एटीट्यूड के साथ भी देखा जा सकता था जबकि टीम उनकी हारकर मैदान में पहुंची थी।

यह भी पढ़ें : एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान की हार से बौखलाए माइक हेसन, ऐसी गिरी हुई हरकत कर खेल भावना की उड़ाई धज्जियां

ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर बैठी रही पाकिस्तान की टीम

एशिया कप 2025 का फाइनल खत्म होने के बाद पाकिस्तान (Pakistan Team) की टीम ने एक और हरकत की। जब तक भारतीय टीम मैदान पर मौजूद थी पाकिस्तान की टीम का कोई भी खिलाड़ी मैदान पर नहीं था सभी खिलाड़ी अपने ड्रेसिंग रूम में दरवाजा बंद करके बैठे थे। भारतीय टीम जबतक मैदान पर थी कोई भी सामने नहीं आया।

इसके अलावा जब पाकिस्तान (Pakistan Team) के खिलाड़ियों को मेडल देने की बारी आई तब एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को भी मेडल देने से इनकार कर दिया। उसके बाद अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के द्वारा मेडल दिलवाए गए। इस पूरे प्रेजेंटेशन के दौरान एसीसी के चीफ मोहसिन नक्वी काफी ज्यादा नाराज दिखाई दिए।

उनकी नाराजगी की वजह यह थी कि वह भारतीय टीम को ट्रॉफी देना चाहते थे. लेकिन भारतीय टीम ने उनके हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें : ट्रॉफी चुराकर होटल भागे मोहसिन नकवी! ACC अध्यक्ष पर BCCI ने लगाए गंभीर उम्मीद, ICC से किया एक्शन लेने का अनुरोध


Tagged:

IND vs PAK asia cup Agha Salman Mohsin Naqvi

एशिया कप 2025 का खिताब भारतीय टीम ने जीता।

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया।