बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर का नाम शुमार इंग्लैंड के बड़े खिलाड़ियों में शामिल होता है. दोनों कई सालों से इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हालांकि बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर के जीवन में इंजरी हमेशा से ही एक बड़ी समस्या रही है. कई बार दोनों खिलाड़ी अपने आप को बड़े टूर्नामेंट में उपलब्ध नहीं कर पाए हैं. हालांकि अब नए नियम के मुताबिक स्टोक्स और आर्चर समेत ऐसे कई विदेशी खिलाड़ी हैं जिन पर बैन लगेगा. क्या है वजह आइये जानते हैं.
Ben Stokes और आर्चर पर लग सकता है बैन
- दरअसल आईपीएल 2025 से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल से विदेशी खिलाड़ियों को 2 साल बैन करने की सिफारिश की है.
- इएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल से कहा है कि मेगा ऑक्शन के लिए वे विदेशी खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करना ज़रूरी करें.
- इसके अलावा फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में भी उपलब्ध करने की मांग रखी है. कई खिलाड़ी मिनी ऑक्शन में शामिल होकर मोटी रकम वसूलते हैं और बाद में फ्रेंचाइजी के लिए बिना किसी वैध कारण अनुउपलब्ध रहते हैं, जिससे टीम को तगड़ा नुकसान उठान पड़ता है.
Franchises have recommended 2 year ban on overseas players if they make themselves unavailable without any legitimate cause
Franchises have told IPL to make mandatory for overseas players to register for mega auction, not just mini auction to increase the price pic.twitter.com/YypRnbv2iV
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 2, 2024
विदेशी खिलाड़ियों की बढ़ी मुसीबतें
- आईपीएल 2022 के दौरान जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. नीलामी के दौरान उन्होंने अपने आप को फिट बताया था.
- लेकिन बाद में उन्होंने इंजरी के काऱण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भी सीएसके के लिए कुछ ऐसा ही किया. उन्होंने तो यह कहकर हिस्सा लेने से मना कर दिया था कि मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं. जिसके कारण फ्रेंचाइजी को काफी नुकसान झेलना पड़ा था.
- कई बार उन्होंने इंजरी का बहाना बनाकर अपने आप को अनुपलब्ध बताया है. वहीं आईपीएल 2024 के दौरान भी इंग्लैंड के खिलाड़ हैरी ब्रूक ने मिनी ऑक्शन में भाग लिया. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापिस ले लिया.
- इन खिलाड़ियों की लिस्ट लंबी है जो कई बार निजी कारण और मानसिक थमाक का हवाला देते हुए इवेंट शुरू होने से पहले ही नाम वापस लेकर टीम को बुरे हालात में छोड़ देते हैं.
आईपीएल 2024 में भी विदेशी खिलाड़ियों ने छोड़ा साथ
- आईपीएल 2024 के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम करन, जोस बटलर के अलावा फ्लिप साल्ट भी अपनी फ्रेंचाइजियों का साथ छोड़ कर इंग्लैंड रवाना हुए थे.
- इंग्लैंड को टी-20 विश्व कप 2024 की तैयारी के लिए पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज खेलनी थी. ऐसे में इन खिलाड़ियों ने अपनी फ्रेंचाइजी को बीच सीज़न में ही अलविदा कह दिया था.