VIDEO: जब मैदान पर अपने बेटे के साथ उतरे अजहरुद्दीन, बाप-बेटे की जोड़ी की तूफानी पारी हो गई वायरल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
mohammad azharuddin

संयुक्त अरब अमीरात ( UAE) में 5 मार्च से यूएई फ्रेंडशिप कप 2022 ( Friendship Cup 2022) टूर्नामेंट खेला गया है. इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और बॉलीवुड किंग्स के बीच खेला गया. जिसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और उनके बेटे ने क्रिकेट के मैदान पर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. आपने खेल के मैदान पर दो भाईयों को एक साथ तो खेलते हुए देखा होगा, लेकिन क्या कभी बाप-बेटे को क्रिकेट के मैदान पर एक साथ बाप- बेटे की जोड़ी को लंबे-लंबे छक्के लगाता हुए देखा है. ऐसा ही कुछ नजारा यूएई फ्रेंडशिप कप (2022 Friendship Cup 2022) के टूर्नामेंट में देखने को मिला.

बाप-बेटे की जोड़ी ने मचाया धमाल

सोेशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें बाप-बेटे की जोड़ी ने मैदान पर शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. बाप-बेटे की जोड़ी ने बड़े बड़े शॉट लगाकर फैंल का दिल जीत लिया. उनके इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. बाप-बेटे की जोड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन (Mohd. Azharuddin) और उनके बेटे असदुद्दीन है.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन और असदुद्दीन ने दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े. इस दौरान अजहरुद्दीन ने 31 और असदुद्दीन ने 22 रनों की पारी खेली. इस दौरान दोनों के बल्ले से शानदार शॉट देखने को मिले. फ्रेंडशिप कप के रोमांचक मुकबाले अपनी टीम को जीत दिलाई.

इंडिया लीजेंड्स और बॉलीवुड किंग्स को हराया

India Legends

इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 83/2 का स्कोर बनाया। वे मोहम्मद अजहरुद्दीन (31 *) और उनके बेटे मोहम्मद असदुद्दीन (22) रन अपनी टीम के लिए जोड़े. इस दौरान बाप और बेटे के बीच दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई.वही  इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बॉलीवुड किंग्स की टीम निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 81 ही रन बना सकी. जिसको दो रन से हार का सामना करना पड़ा.

यूएई फ्रेंडशिप कप 2022 में 4 टीमें  ने हिस्सा लिया. जिसमें टीमों में रिटायर्ड क्रिकेटर और बॉलीवुड सितारे शामिव है. यह टूर्नामेंट टी10 ओवरो का होता हैं, यानी मैच में हर टीम 10-10 ओवर खेलेती हैं. टूर्नामेंट के मुकाबले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे हैं.

UAE India Legends