Mohammed Shami: भारतीय स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने आखिरी मैच विश्व कप 2023 में खेला था. शानदार प्रदर्शन से शमी ने इस टूर्नामेंट में समां बांध दिया था. हालांकि इस प्रतियोगिता के बाद शमी भारतीय टीम से दूर हो गए. चोटिल होने के बाद शमी ने अपनी सर्जरी कराई थी. हालांकि अब वो पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. शमी की डाइट प्लान को लेकर उनके दोस्त ने खुलकर बात-चीत की है. उन्होंने कहा है कि शमी को एक किलो मटन प्रतिदिन चाहिए नहीं तो उनका दिमाग खराब हो जाता है.
Mohammed Shami को प्रतिदिन चाहिए मटन
शमी के करीबी दोस्त उमेश कुमार ने एक यू ट्यूब चैनल पर बात करते हुए उनकी डाइट प्लान को बताया. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि शमी को सबसे ज्यादा मटन पसंद हैं. उन्होंने कहा,
"उन्हें 1 किलो मटन प्रतिदिन चाहिए. उमेश ने कहा शमी सब कुछ सह सकते हैं, लेकिन मटन के बिना नहीं रह सकते. अगर एक दिन शमी मटन नहीं खाते तो वो बर्दाश्त कर लेते हैं. लेकिन दूसरे दिन आप उन्हें बेचैन देखेंगे और तीसरे दिन उनका दिमाग खराब हो जाएगा. शमी को रोज़ाना 1 किलो मटन चाहिए होता है, नहीं तो उनकी गेंदबाजी की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक कम हो सकती है."
इस सीरीज के साथ वापसी करेंगे शमी!
- विश्व कप 2023 के बाद भारतीय टीम में नज़र नहीं आए हैं. इंजरी की वजह से उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 जैसी बड़ी प्रतियोगिता से चूंकना पड़ा.
- हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ में शमी भारतीय टीम में वापसी करेंगे. सीरीज का आगाज़ 19 सितंबर से होना है.
- बताते चलें कि शमी मौजूदा समय में भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेलते हैं. विश्व कप 2024 में शमी ने 24 विकेट झटके थे और टूर्नामेंट के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे. भारतीय टीम ने उन्हें बड़े टूर्नामेंट में काफी ज्यादा मिस किया है.
अगरकर ने भी जताया भरोसा
- चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भी शमी (Mohammed Shami) की वापसी को लेकर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया था कि वो बांग्लादेश के खिलाफ वापसी कर सकते हैं.
- उन्होंने कहा, "हमें सभी खिलाड़ियों के बारे में पता है. कुछ चोटिल हैं और हमें उम्मीद है कि वे वापसी करेंगे. शमी ने गेंदबाजी शुरू कर दी है, जो भारतीय टीम के लिए एक अच्छा संकेत है.
- 19 सितंबर को पहला टेस्ट है और यही उनका रिकवरी का लक्ष्य था. मुझे नहीं पता कि यह उनकी रिकवरी की समय सीमा है या नहीं, इसके लिए हमें एनसीए के लोगों से पूछना होगा."
ये भी पढ़ें: जब तक सूर्यकुमार यादव टी20 कप्तान बने रहेंगे, तब तक यह भारतीय खिलाड़ी कभी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाएगा