IPL 2025 को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन तक फ्रेंचाइजी को देनी होगी BCCI को रिटेन्शन लिस्ट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2025

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के लिए तैयारियां तेज कर दी है। शनिवार को बीसीसीआई ने रिटेन्शन के नियमों का ऐलान किया है। फ्रेंचाईजियों को कुल छह खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़े रखने की अनुमति मिली है। इस बीच आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ा अपडेट आया है।

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीमों के पास उन खिलाड़ियों को चुनने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है जिन्हें वे रिटेन करना चाहती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आईपीएल फ्रेंचाइजियों को बीसीसीआई को IPL 2025 रिटेंशन लिस्ट सौंपने के लिए कितना समय मिलता है?

इस दिन करेगी IPL 2025 फ्रेंचाइजी रिटेंशन लिस्ट जारी

आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले बीसीसीआई द्वारा जरिए किए गए नए नियमों ने टूर्नामेंट के रोमांच को कई गुना बड़ा दिया है। शनिवार यानी 28 सितंबर को भारतीय बोर्ड ने आईपीएल के सात नए नियम तैयार किए हैं। फ्रेंचाइजी अगले सीजन के लिए कुल छह खिलाड़ी रिटेन कर सकती है।

इसके अलावा उनके पास राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल करने का भी हक होगा। विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी कुछ नए नियम लागू किए गए हैं, जिनसे उन्हें झटका लग सकता है। इस बीच बीसीसीआई ने टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट सौंपने की तारीख भी बता दी है।

IPL 2025 के लिए हो सकते 6 खिलाड़ी रिटेन

रिटेन्शन की सूची तैयार करने के लिए फ्रेंचाइजी के पास ज्यादा दिनों का समय नहीं है। क्रिकबज़ के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपने के लिए 31 अक्टूबर, शाम 5 बजे तक की मोहलत दी है। लिहाजा, उनके पास रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट को आखिरी रूप देने के लिए लगभग एक महिना है।

बता दें कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए टीमें छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जिसमें अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं। जबकि दो ही अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने की अनुमति है। हालांकि, एक भारतीय अनकैप्ड प्लेयर को अपने साथ जोड़े रखना टीम को अनिवार्य है।

एमएस धोनी के फैंस के लिए खुशखबरी

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने उन भारतीय खिलाड़ियों को अनकैप्ड कैटेगरी में रखने की इजाजत दे दी है, जिन्होंने पिछले पांच साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है या फिर बोर्ड के साथ केंद्रीय अनुबंध पर साइन नहीं किया है।

इस नियम से एमएस धोनी के फैंस को खुशखबरी मिली है। चेन्नई सुपर किंग्स अब उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में अपने साथ जोड़े रख सकती है, जिसके चलते आईपीएल 2025  (IPL 2025) में फैंस उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा पाएंगे।

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव के भाई पर भी गौतम गंभीर ने दिखाई मेहरबानी, अगली सीरीज में टीम इंडिया में दिया मौका

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो नहीं है टीम इंडिया में जगह पाने के लिए लायकहरभजन सिंह द्वारा चुनी गई ऑलटाइम प्लेइंग XIईशान किशन की जगह इस विकेटकीपर को मिला IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए मौका

bcci ipl IPL 2025 IPL 2025 Mega auction