BCCI द्वारा ठोके गए जुर्माने का एक भी पैसा नहीं चुकाएंगे विराट और गंभीर, जानें फिर कौन भरेगा ये हर्जाना

author-image
Nishant Kumar
New Update
BCCI द्वारा ठोके गए जुर्माने का एक भी पैसा नहीं चुकाएंगे विराट कोहली और गौतम गंभीर, जानें फिर कौन भरेगा ये हर्जाना

आईपीएल 2023 में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच की लड़ाई ने माहौल को गर्म कर दिया है। अब तक इस लड़ाई का असर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। आईपीएल 2023 में सोमवार को मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर भिड़ गए।

इस मैच के बाद खेल खत्म होने के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जबरदस्त तकरार देखने को मिली है। विराट कोहली और गौतम गंभीर की इस हरकत पर आईपीएल 2023 में बवाल मच गया, जिसके तुरंत बाद बीसीसीआई भी हरकत में आ गया। बीसीसीआई ने विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया है।

बीसीसीआई ने दोनों पर लगाया 100 फीसदी जुर्माना

publive-image

बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा कि कोहली और गंभीर को लेवल-2 के अपराध का दोषी पाया गया है और दोनों पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। विराट कोहली को लगभग 1.07 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि गंभीर को प्रति मैच लगभग 25 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है। अब ऐसे में आप सभी लोग सोच रहे होंगे कि ये पैसा दोनों खिलाड़ियों की जेब से जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हैं।
हकीकत कुछ और ही है। दरअसल, यह फ्रेंचाइजी पर निर्भर करता है कोहली-आरसीबी के मामले में क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूर्व भारतीय कप्तान कोई फीस नहीं काटेंगे। उन्हें अपनी आईपीएल कमाई से जुर्माना नहीं भरना होगा। इसका पूरा खर्च फ्रेंचाइजी प्रबंधन अपने जेब से देगा।

गौतम गंभीर को नहीं चुकानी होगी कोई कीमत

publive-image

आरसीबी के एक सूत्र ने क्रिकबज को बताया, "खिलाड़ियों ने टीम के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया है, यहां तक कि अपने शरीर को भी, और हम उसका सम्मान करते हैं। एक संस्कृति के तौर पर हम जुर्माने को उनके वेतन से नहीं काटते। इससे साफ है कि विराट को मैच फीस का कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा। सभी जुर्माने का भुगतान प्रबंधन द्वारा किया जाएगा। यह भी पता चला है कि गंभीर की मैच फीस का भुगतान भी उनकी लखनऊ फ्रेंचाइजी करेगी।

बीसीसीआई जुर्माने का बिल भेजती

publive-image

हर सीजन के खत्म होने के बाद बीसीसीआई टीम पर लगे सभी जुर्माने का बिल भेजती है और फिर फ्रेंचाइजी उसका भुगतान करती है। फ्रेंचाइजी इसे खिलाड़ियों के वेतन से काटती है या नहीं यह टीम का आंतरिक मामला है। ज्यादातर मामलों में फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर जुर्माना नहीं लगाती है।

यह भी पढ़ेंभारतीय बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलने उतरे राशिद खान, जमकर लगाए चौके-छक्के, VIDEO हुआ वायरल

Gautam Gambhir Virat Kohli bcci विराट कोहली गौतम गंभीर cricket news