6,6,6,6,6,6,6.....8 चौके 7 छक्के, सरफराज खान के बल्ले ने SMAT में काटा बवाल, 47 गेंद पर जड़ा विस्फोटक शतक

Published - 04 Dec 2025, 08:50 AM | Updated - 04 Dec 2025, 08:51 AM

Sarfaraz Khan

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जानी है। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सैकड़ा जड़ा दिया है।

असम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान Sarfaraz Kha का तूफान देखने मिला है। चलिए आपको पूरे मैच के बारे में विस्तार से बताते हैं कि आखिर उन्होंने कितने रन बनाए हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आई Sarfaraz Khan की आंधी

मुंबई की टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने असम के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले जा रहे मुकाबले में अपने T20 करियर का पहला शतक जड़ दिया है। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में उन्होंने दमदार पारी खेली है। सरफराज खान की पारी की बात की जाए तो उन्होंने मात्र 47 गेंद में 8 चौके और 7 छक्कों की बदौलत 100 रनों की शानदार पारी खेली और इस पूरी पारी में वह आउट नहीं हुए। इस दौरान उनका स्ट्राइक 212.17 का रहा।

यह भी पढ़ें: इधर अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, उधर स्टार भारतीय खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

सरफराज की पारी की बदौलत मुंबई ने जीता मैच

इस मुकाबले की बात की जाए तो मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में चार विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए और 221 रनों की चुनौती असम की टीम के सामने रखी थी। मुंबई की टीम की ओर से आयुष म्हात्रे ने 15 गेंद में 21, अजिंक्य रहाणे ने 32 गेंद में 42, सरफराज खान ने 47 गेंद में 100, साईंराज पाटिल ने नौ गेंद में 25 रनों की पारी खेली थी।

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की पारी की खास बात यह रही कि इस मुकाबले में वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए थे और शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे ताकि टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सके।

221 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम की टीम मुंबई के गेंदबाजों के सामने 122 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने तीन ओवर में 23 रन देकर 5 सफलता हासिल की और टीम की जीत में भूमिका निभाई।

आईपीएल ऑक्शन में महंगे बिक सकते हैं सरफराज खान

मुंबई की टीम के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की शानदार शतकीय पारी के बाद आईपीएल ऑक्शन में उनके बिकने की काफी संभावनाएं लग रही है, क्योंकि जिस तरीके से उन्होंने बल्लेबाजी की है सभी फ्रेंचाइजी उनकी बल्लेबाजी को देख रही होगी और मिनी ऑक्शन जो 16 दिसंबर को है उसमें उनके ऊपर बड़ा दांव खेला जा सकता है।

यह भी पढ़ें: विजय हजारे खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की जिद्द से खेल गया अफ्रीका के खिलाफ दोनों ODI

CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।