6,6,6,6,6,6….7 चौके 15 छक्के, श्रेयस अय्यर में ट्रेविस हेड की आत्मा, 55 गेंद पर ही बना डाले 147 रन

Published - 18 Oct 2025, 05:04 PM

Shreyas Iyer

भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन वनडे और पांच T20 मैच खेलने के लिए गई हुई है। इस टीम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी मौजूद है जो कि भारतीय टीम के उप कप्तान भी हैं। इसी बीच अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इस मुकाबले में ट्रेविस हेड के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सैकड़ा जड़ दिया है। आखिर ये शतक उन्होंने कब और कहां जड़ा है चलिए आपको विस्तार से मुकाबले के बारे में बताते हैं...

ताबड़तोड़ अंदाज में Shreyas Iyer ने जड़ा शतक

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को हम उनकी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जानते हैं। स्पिनर्स को तो वह अपने आगे गेंदबाजी ही नहीं करने देते हैं. क्योंकि अगर भारतीय टीम में स्पिनर्स को खेलने वाला कोई सबसे अच्छा बल्लेबाज है तो वह श्रेयस अय्यर ही है।

इसी बीच श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में सैकड़ा जड़ दिया है। अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ अपनी पारी में मैदान के चारों ओर शॉर्ट लगाए और गेंदबाजों की धुनाई कर दी।

श्रेयस अय्यर के अंदर घुसी ट्रेविस हेड की आत्मा

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जिस तरीके से बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि उनके अंदर ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ट्रेविस हेड की आत्मा घुस गई है। क्योंकि हर गेंद पर वह चौके-छक्कों की बारिश कर रहे थे। उन्होंने अपनी 147 रनों की पारी में 15 छक्के और 7 चौके जड़े। उनकी आक्रामकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी इस पारी में चौके कम और छक्के ज्यादा हैं।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा फैसला, भारत के खिलाफ ODI सीरीज में 1 नहीं, 2 फुल स्क्वाड किये घोषित, कुछ ऐसे 15-15 सदस्यीय दल

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

इस मुकाबले की बात की जाए तो मुंबई और सिक्किम की टीम के बीच यह मुकाबला 21 फरवरी 2019 को खेला गया था। इस मुकाबले में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। मुंबई की टीम की शुरुआत इस मुकाबले में कुछ खास नहीं रही थी और टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे 11 और पृथ्वी शॉ 10 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए थे। अब पूरी जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कंधों पर थी।

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सूर्यकुमार यादव के साथ चौथे विकेट की साझेदारी में रनों की बौछार कर दी। अय्यर और सूर्यकुमार यादव के बीच 213 रनों की शानदार साझेदारी हुई जिसमें श्रेयस ने मात्र 55 गेंद में 15 छक्के और 7 चौकों की बदौलत 147 रनों की पारी खेली।

इस मुकाबले में कुल मिलाकर मुंबई की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए और 269 रनों की चुनौती सिक्किम की टीम के सामने रखी। जवाब में सिक्किम की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 104 रन ही बना सकी और मुंबई की टीम ने इस मुकाबले को 154 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,..... टीम इंडिया की लेडी अभिषेक शर्मा ने मचाई तबाही, 35 बॉल पर ठोके 106 रन, 302 का स्ट्राइक रेट

श्रेयस अय्यर ने यह पारी सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेली थी।

श्रेयस अय्यर ने सिक्किम के खिलाफ इस मुकाबले में 147 रन बनाए थे।