मिल गई एशिया कप सुपर-4 की चार टीमें, 5 मैचों बाद ही भारत समेत इन टीमों का क्वालीफाई करना हुआ तय
Published - 14 Sep 2025, 01:23 PM | Updated - 14 Sep 2025, 11:34 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025 Super-4 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सभी टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. टूर्नामेंट में लीग स्टेज में सभी 8 टीमों के बीद सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करने की जंग जारी है. अभी तक एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं. शनिवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 5वां मैच खेला गया. श्रीलंका इस मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला.
जबकि बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट में यह पहली हार मिली. जिसके बाद उनका सुपर-4 की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. वह अकेली ऐसी टीम नहीं है, उनके अलावा 3 टीमें ओर टूर्नमेंट से बाहर हो सकती है. जबकि 4 टीमों ऐसी है जिन्होने सुपर-4 (Asia Cup 2025 Super-4) के लिए अपनी बड़ी दावेदारी पेश कर दी है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं उन चार टीमों के बारे में....
Asia Cup 2025 Super-4 में पहुंच सकती है ये 4 टीमें
ग्रुप B से..., इन 2 टीमों को मिल सकता है टिकट
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. ठीक वैसे -वैसे सुपर-4 (Asia Cup 2025 Super-4) की जंग रोमांचक होती चली जा रही है. सबसे पहले ग्रुप ए की बात करते हैं. इस ग्रुप से वो कौन-2 टीमें होगी जो लीग स्टेज को पार सकती है. पहले तो यह जान लीजिए कि ग्रुप B में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग की टीमें शामिल है.
अब बात करते हैं वो 2 टीमें कौन-होगी, जिन्हें ग्रुप A से सुपर-4 (Asia Cup 2025 Super-4) में जगह मिल सकती है? बता दें कि अफगानिस्तान की टीम बेहतर स्थिति में दिख रही है. पहले मैच में हांगकांग के खिलाफ 93 रनों के विशाल अंतर से जीत मिली. जिसकी वजह से नेट रन रेट+4.700 का है. ऐसे में अफगानिस्तान को अपने बचे 2 मैच श्रीलंका और बांग्लादेश से खेलने हैं. दोनों में किसी भी मैच में जीत मिलती है तो अफगानिस्तान की टीम बड़े अराम से सुपर-4 में प्रवेश कर जाएगी.
इस ग्रुप क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम श्रीलंका हो सकती है. बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका को 6 विकेट से जीत मिली. नेट रन रेट +2.595 काफी अच्छा है. वहीं श्रीलंका को अफगानिस्तान और हांगकांग से 2 मैच खेलने हैं. सिर्फ 1 मैच जीतने के बाद ही श्रीलंका को क्वालीफाई करने से कोई नहीं रोक पाएगा.

बांग्लादेश कैसे पहुंच सकती है?
हांगकांग की टीम अपने शुरुआती दोनों मैच हारकर टूर्मामेंट की रेस (Asia Cup 2025 Super-4) से बाहर हो चुकी है. बांग्लादेश क्रिकेट टीम पर भी बाहर होने का बड़ा संकट है. पहले मैच में श्रीलंका से हार मिली. दूसरा मैच हारने पर पूरी तरह से बाहर है. हर मैच जीत भी जाते हैं तब भी बाहर होना पड़ सकता है.
मौजूदा स्थिति यह है कि श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) ने 1 मैच खेला है. उसमें शानदार जीत हासिल की, जिसकी वजह से उनका उनका नेट रन रेट +2.595 का है. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि बांग्लादेश सुपर फॉर (Asia Cup 2025 Super-4) में कैसे पहुंचेगी?
पहला मैच हारने के बाद बांग्लादेश को दूसरा मैच अफगानिस्तान से खेलना है. उन्हें इस मैच में हर हाल में जीत चाहिए. हारने पर बोरिया बिस्तर बंधना तय है. उसके बाद उन्हें श्रीलंका और अफगानिस्तान के मैच पर निर्भर रहना होगा.अगर इस मैच में अफगानिस्तान जीतता है तो मामल नेट रन रेट पर फंस सकता है.
ग्रुप A से...,ये 2 टीमें करती है क्वालीफाई
अब बात करते हैं कि ग्रुप A से वो 2 टीमें कौन होगी जो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए सुपर-4 (Asia Cup 2025 Super-4) के लिए जगह बना सकती है. इस ग्रुप (A) में भारत, पाकिस्तान, ओमान और मेजाबान यूएई की टीम शामिल है.
भारत ने अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ खेला और 4 ओवर्स में 9 विकटों से विशाल जीत दर्ज की. ऐसे में भारत को सुपर-4 में प्रवेश करने के लिए पाकिस्तान और ओमान के खिलाफ खेले जाने वाले किसी 1 मैच में जीत दर्ज करनी है. जिसके बाद भारत का क्वालीफाई करना तय है.
जबकि ग्रुप बी से दूसरी टीम पाकिस्तान है जो ओमान के खिलाफ 93 रनों से मैच जीतकर पहले स्थान पर बनी हुई. पाकिस्तान को 14 सितंबर को भारत से भिड़ना है. अगर यह मैच हार भी जाती है.तीसरे मैच में युएई जैसी छोटी टीम के खिलाफ जीतकर बड़ी आसानी से सुपर-4 में जगह बना सकती है.
वहीं ओमान और यूएई की टीम पर पहला-पहला मैच हारने के बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की रेस से बाहर होने का बड़ा खतरना मंडरा रहा है. दोनों टीमों में अपने आगामी मैच में हार जाती है तो टूर्नामेंट में लगातार 2 हार से क्वालीफाई कर पाना संभव नहीं है. जिसकी वजह से यूएई और ओमान बिना सुपर-4 (Asia Cup 2025 Super-4) में पहुंचे ही बाहर हो सकती हैं.

यह भी पढ़े : भारत-पाक मैच का BCCI ने किया बायकॉट, महज चंद घंटे पहले बड़ा निर्णय लेकर फैंस को चौंकाया
Tagged:
indian cricket team Pakistan Cricket Team afghanistan cricket team Sri Lanka Cricket team Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 Super-4ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर