IND vs PAK ODI WC 2023: वनडे विश्व कप 2023 का काउंट डाउन शुरु हो चुका है. अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन इसी बार भारत में ही होना है इसलिए टीम इंडिया के लिए इस विश्व कप का ज्यादा महत्व है. पिछली बार यानि 2011 विश्व कप जब भारत में खेला गया था तो उसमें भारत ने जीत हासिल की इसलिए इस बार भी टीम इंडिया के पास मौका है चैंपियन बनने का. भारतीय क्रिकेट फैंस की भी यही चाहत है.
भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन को देखा जाए तो खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज को तो टीम इंडिया काफी मुश्किल में दिख रही है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज तो गंवाई ही कई परेशानिया भी टीम के सामने दिख रही हैं जो टीम की जीत की राह में रोड़ा हैं. भारत की इन कमियों का फायदा पाकिस्तान उठा सकता है और विश्व चैंपियन बनकर उभर सकता है. आईए जानते हैं क्यों पाकिस्तान भारत की जगह वनडे विश्व कप का चैंपियन बन सकता है.
पाकिस्तान का मध्यक्रम है मजबूत
वनडे क्रिकेट में किसी भी टीम का मीडिल ऑर्डर उसकी जान होता है और मैच में जीत दिलाने का जिम्मेदार होता है. मौजूदा दौर में भारतीय मध्यक्रम को देखें तो पंत विश्व कप नहीं खेलेंगे, श्रेयस अय्यर चोट की वजह से टीम से बाहर हैं और उनका विश्व कप में खेलना संदिग्ध है. के एल राहुल लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. IPL में भी उनका बल्ला शांत है. सूर्या वनडे क्रिकेट में खेल नहीं पाते. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार तीन शून्य आपको याद होगा. ऐसे में भारतीय टीम में मीडिल ऑर्डर में कोहली को छोड़ कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं दिखता जो टीम इंडिया की नैया पार लगा सके.
वहीं बात पाकिस्तान क्रिकेट टीम की करें तो भारत के मुकाबले उसका मध्यक्रम ज्यादा मजबूत नजर आता है. पाकिस्तान के पास मध्यक्रम में फखर जमान, मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं जो लगातार रन बना रहे हैं. फखर जमान की ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत के खिलाफ खेली शतकीय पारी सबको याद होगी जिसने भारत से मैच छीन लिया था. पाकिस्तान का ये मीडिल ऑर्डर भारत के साथ साथ किसी भी टीम के खिलाफ घातक साबित हो सकता है.
शाहीन की मौजूदगी में पाकिस्तान की गेंदबाजी मजबूत
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की गेंदबाजी हमेशा से उसकी ताकत रही है और हर दौर में उसके पास कुछ ऐसे गेंदबाज होते हैं जो किसी भी विपक्षी टीम को धुटने टेकने पर मजबूर कर देते हैं. मौजूदा दौर में पाकिस्तान के पास शाहीन अफरीदी हैं. बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए चुनौती है और उनके साथ हारिस रऊफ, नसीम शाह और वसीम जुनियर की तिकड़ी पाकिस्तानी अटैक को खुंखार बना देती है.
वहीं बात भारत की करें तो गेंदबाजी कभी भी टीम इंडिया की ताकत नहीं रही है. जसप्रीत बुमराह के भी वनडे विश्व कप खेलने की संभावना कम है ऐसे में भारतीय टीम की गेंदबाजी का सारा दारोमदार मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के कंधो पर हैं. सिराज ने कुछ महीनों के अंदर वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वे प्रभावित नहीं कर पाए थे वहीं शमी के प्रदर्शन में भी नियमितता का अभाव इन दोनों के अलावा किसी अन्य तेज गेंदबाज की जगह टीम इंडिया में फिलहाल तय नहीं है इसलिए मौजूदा गेंदबाजी कमजोर है जो भारत की परेशानी और पाकिस्तान के लिए फायदेमंद हो सकता है.
पाकिस्तान को मिल सकता है भारतीय पिचों का लाभ
दरअसल, पाकिस्तान और भारत की आबोहवा एक जैसी है. मौसम लगभग समान रहता है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम इसका फायदा उठा सकती है क्योंकि उन्हें भारत के किसी भी जगह के माहौल में ढ़लने में कोई खास परेशानी नहीं होगी और वे भारत की स्पिन से लेकर तेज पिचों तक पर बेहतर सामंजस्य बिठा सकते हैं. विश्व कप के लिए भारत आने वाली इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को लिए भारतीय वातावरण के मुताबिक ढ़लना बड़ी चुनौती है जिसका फायदा पाकिस्तान उठा सकती है.
भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच दुनियाभर में बड़े चाव से देखे जाते हैं क्योंकि इतना रोमांच किसी भी दो दूसरे देश के बीच होने वाले मैच में नहीं होता. यही वजह है कि किसी भी टूर्नामेंट में आयोजक ज्यादा से ज्यादास भारत पाक मैच कराने की कोशिश करते हैं. बात अगर भारत पाकिस्तान के बीच हुए परिणामों की करें तो इन दोनों देशों के बीच अबतक कुल 132 मैच खेले गए हैं जिसमें 55 बार भारत और 73 बार पाकिस्तान ने जीत हासिल की है. ये आंकड़ा भी कहीं न कहीं पाकिस्तान के चैंपियन बनने की तरफ इशारा करता है.