क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें Players द्वारा रिकॉर्डों का टूटना और बनना आम बात है. लेकिन, कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं, जो एक बार तुक्के में ही बन जाते हैं और फिर इसका टूट पाना मुश्किल होता है. तो वहीं कुछ वर्षो पुराने रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जो अब आसानी से टूट रहे हैं, क्योंकि पहले के मुकाबले अब रन बनाना बल्लेबाज के लिए ज्यादा आसान हो गया है.
लेकिन, जिस तरह से कहावत है कि सब दिन होत ना एक सामना. ठीक उसी तरह से एक खिलाड़ी हर दिन प्रदर्शन नहीं कर सकता. आज हम कुछ ऐसे ही धाकड़ बल्लेबाजों के बारे में बात करेंगे जो ना चाहते हुए भी इस बेकार रिकॉर्ड से रूबरू हो गए.
ये चार Player हैं इस सूची में
1. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)
सुनील गावस्कर जिनको भारतीय क्रिकेट में अलग ही भूमिका के लिए जाना जाता हैं. उनकी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए ही उन्हें लिटिल मास्टर का ख़िताब मिला था. सुनील ने जहां एक ओर सबसे तेज शतक मारने का रिकार्ड बनाया, तो वहीं सबसे धीमे रन बनाने का रिकार्ड भी इस Player ने बनाया.
सुनील गावस्कर ने जहां कीवी टीम के खिलाफ 1987 के विश्वकप में मात्र 88 गेंदो में शतक मारकर टीम को 9 विकेट की आसान जीत दिला दी थी. वहीं 1975 के विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ ने सबसे धीमी गति से खेलने का रिकार्ड भी बनाया. उन्होंने इस मैच में 174 गेंदों पर 20.68 की औसत से मात्र 36 रन बनाए थे.
2. तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan)
श्रीलंका के Player तिलकरत्ने दिलशान जिन्होंने हर बार टीम की जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी की. टेस्ट क्रिकेट के साथ ही वनडे और टी20 में भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया था. लेकिन, टी-20 क्रिकेट मेंतो वो श्रीलंका के अन्य खिलाड़ियों से मीलों आगे रहे.
80 मैचों में 1889 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने टी-20 क्रिकेट में टीम के लिए हमेशा उम्दा प्रदर्शन किया है. लेकिन, टी-20 में ही एक रिकार्ड ऐसा भी है जिसको तिलकरत्ने दिलशान खुद नजरअंदाज करना चाहेंगे. 79 पारियों में 10 अवसर ऐसे आएं जब दिलशान बिना कोई रन बनाए पवेलियन वापस हो गए.
3. सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya)
श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या ने क्रिकेट की दुनिया में अलग ही रिकार्ड स्थापित किए हैं. इन्होंने मात्र 17 गेंदो पर ही सबसे तेज अर्धशतक मारने का नया रिकार्ड भी बनाया था. श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज जयसूर्या ने शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करते हुए हमेशा नए और धांसू शॉट खेले हैं.
आपको बता दें किइस पूर्व श्रीलंकन Player के नाम बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज है. जी हां यह खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34 नबाद डक पर आउट हो चुका है. सिर्फ यही नहीं इनमे से 10 बार तो गोल्डन डक शामिल है. 11 साल के लंबे करियर में इस खिलाड़ी ने 13 हजार से ज्यादा रन बनाए थे.
4. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी के रुप में टीम में शामिल रहें इस खिलाड़ी ने कई रिकार्ड बनाए हैं. ये मैदान के चारों तरफ बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसीलिए इन्हें मिस्टर 360 के नाम से भी जाना जाता है. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज मात्र 31 गेंदो पर शतक मारने का रिकार्ड एबी के नाम है.
इसी के साथ इस दक्षिण अफ़्रीकी Player के नाम एक रिकार्ड ऐसा भी है जो भूला नहीं जा सकता है. जी हम आपको बताना चाहेंगे कि डिविलियर्स 2007 के आईसीसी विश्वकप के 10 मैचों में से 4 मैचों में डक पर आउट हुए थे.