Shoaib Malik: पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक पिछले कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से रिश्ता तोड़कर तीसरी शादी कि . ये मामला अभी तूल पकड़ ही रहा था कि शोएब एक और विवाद में फंस गए.
वह बांग्लादेश क्रिकेट प्रीमियर लीग में फिक्सिंग मामले में फंस गए हैं. इन आरोपों के बाद उनकी बीपीएल 2024 टीम फॉर्च्यून बरिशाल ने पाकिस्तानी खिलाड़ी पर बड़ी कार्रवाई की है, इसके बाद पाकिस्तानी ऑलराउंडर को जेल भी भेजा जा सकता है. आइए आपको बताते हैं कि क्या है मामला
फॉर्च्यून बरिशाल ने Shoaib Malik के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की
दरअसल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग यानी बीपीएल के छठे मैच में शोएब मलिक (Shoaib Malik ) फॉर्च्यून बरिशाल के लिए खेल रहे हैं. बीपीएल के इस मैच में इस मैच में उन्होंने 1 ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने 18 रन दिए. लेकिन हैरानी की बात ये थी कि एक स्पिनर के तौर पर मलिक ने एक ओवर में तीन नो बॉल फेंकी थीं.
इस वाक्य को नीचे दिए गए वीडियो में पूरा देखा जा सकता है. इन नो बॉल के बाद वह विवादों में घिर गए और उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगने लगे. इसके बाद फॉर्च्यून बरिशाल ने मलिक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है.
यहां देखें वीडियो
3 no-balls and 18 runs in one over. Not the best outing this week for Shoaib Malik.
— FanCode (@FanCode) January 23, 2024
.
.#BPL2024 #BPLonFanCode #ShoaibMalik pic.twitter.com/PNmHeOqgJq
फॉर्च्यून बारिसल टीम ने मलिक का अनुबंध समाप्त कर दिया
फॉर्च्यून बारिसल टीम ने "फिक्सिंग" के संदेह में शोएब मलिक (Shoaib Malik ) का अनुबंध समाप्त कर दिया है. इसकी पुष्टि फॉर्च्यून बरिशल टीम के मालिक मिज़ानुर रहमान ने की है. हालांकि अभी तक इस मामले पर खिलाड़ी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. अगर मलिक फिक्सिंग मामले में शामिल हुए तो पूरी संभावना है कि उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है. मालूम हो कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी 2010 में फिक्सिंग के मामले में जेल जा चुके हैं.
पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं Shoaib Malik
गौरतलब है कि शोएब मलिक (Shoaib Malik )ने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट, 287 वनडे और 124 टी20 मैच खेले हैं. लेकिन वह लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर हैं. पाकिस्तान के लिए उनकी आखिरी उपस्थिति नवंबर 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20ई मैच में थी. मलिक के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 31.21 की औसत से 2,435 रन हैं.
वह इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. मलिक दुनिया भर की कई वैश्विक टी20 लीगों के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 53 मैचों में 35.28 की औसत से 1,341 रन बनाए हैं. चार अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए उनका औसत 35.28 है.
ये भी पढ़ें : ICC का बड़ा ऐलान, पाकिस्तान की जगह जिम्बाब्वे को दिया गया ये खास अवॉर्ड, बाबर-शाहीन को लगेगी मिर्ची