वेस्टइंडीज से गद्दारी कर इस दिग्गज ने बोर्ड को दिया धोखा! अब अचानक इस विदेशी टीम में हुआ शामिल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
former west indies cricket team player kieron pollard appointed englands assistant coach

वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम (West Indies cricket Team)ने अभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था. टीम ने वनडे सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम किया, जबकि टी-20 सीरीज़ पर भी अपना 3-2 से कब्ज़ा जमा कर इंग्लिश टीम को धराशायी कर दिया. टीम का अगला लक्ष्य टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करना है, जो अगले साल वेस्टइंडीज़ और यूएसए में आयोजित होने वाला है. बोर्ड मेगा इवेंट को ध्यान में रखते हुए कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी भी करा रही है. हालांकि विश्व कप 2024 से पहले वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम (West Indies cricket Team) को बड़ा झटका लगा है. टीम का एक दिग्गद सदस्य वेस्टइंडीज़ छोड़ किसी और देश में शामिल हो गया है.

West Indies cricket Team को बड़ा झटका

publive-image

दरअसल विश्व कप 2024 की मेज़बानी इस बार आईसीसी ने वेस्टइडीज़ और यूएसए के कंधो पर दी है. दोनों देश संयुक्त रुप से मेगा इवेंट की मेज़बानी करेंगे. हालांकि टी-20 विश्व कप से ठीक पहले इंग्लैं क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को सहायक कोच नियुक्त किया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के नज़रिए से ये फैसला टी-20 विश्व कप को देखते हुए लिया गया है. दरअसल पोलार्ड अपने देश की पिच,  मैदान के अलावा मौसम के मिजाज़ को भलि भाति जानते हैं और इस वजह से वे इंग्लैंड के लिए बतौर सहायक कोच अहम भूमिका निभा सकते हैं.

एक साल पहले संन्यास का किया था फैसला

Kieron Pollard - Players who retired in 2022

इस बात में कई शक नहीं है कि पोलार्ड ने अपने इंटरनेशल करियर में धमाल मचाया है. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी से भी जमकर भौकाल काटा है. बीते वर्ष नवंबर 2022 में उन्होंने इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था. इसके बाद से वे मुंबई इंडियंस के लिए भी बतौर सहायक कोच के रूप में जुड़े थे. हालांकि विश्व कप 2024 में वे अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे. बता दें कि उनके सहायक कोच बनने के बाद इंग्लिश टीम को इसका फायदा मिलता हुआ नज़र आ सकता है.

कैसा रहा है इंटरनेशल करियर?

Nicholas Pooran Appointed as WI Captain After Kieron Pollard

36 साल के पोलार्ड ने वेस्टइंडीज़ के लिए साल 2007 में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर में 123 मैच में 26.01 की औसत के साथ 2706 रन बनाए हैं. इसके अलावा 55 विकेट अपने नाम किया है. वहीं 101 टी-20 मैच में स्टार ऑलराउंडर ने 25.30 की औसत के साथ 1569 रन बनाए हैं, जबकि 42 विकेट अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस की टीम RCB को बनाएगी चैंपियन, IPL 2024 में होने जा रहा है गजब खेला, जानिए पूरा समीकरण

यह भी पढ़ें: ‘वो अंतिम बार …’, IPL 2024 में आखिरी बार खेलेंगे धोनी, CSK CEO के जवाब ने बढ़ाई फैंस की बेचैनी

England Cricket Team west indies cricket team Kieron pollard T20 World Cup 2024