टीम इंडिया के लिए अब कभी नहीं खेल पाएंगे श्रेयस अय्यर, इस भारतीय दिग्गज ने खुलासा कर दी बल्लेबाज को टेंशन

Published - 14 Sep 2024, 06:33 AM

Former veteran Aakash Chopra revealed now shreyas iyer will never return to the test team

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन समय दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में इंडिया डी टीम का हिस्सा है। पहले राउंड में बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में भी श्रेयर अय्यर का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। दूसरे राउंड की पहली पारी में अय्यर इंडिया ए टीम के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए है।

जिसके बाद वह एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर आ गए है। अब टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ओपनर ने अय्यर को लेकर बड़ा बयान दिया है। चलिए आपको बताते हैं अय्यर को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने क्या कहा...

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,4,4.., अब्दुल समद ने हिला डाला पूरा पाकिस्तान, बल्ले से बवाल काट सिर्फ 25 गेंदों ठोक डाले इतने रन

'श्रेयस अय्यर के लिए कोई संभावना नहीं दिखती'

  • क्रिकेट कमंटेटर और पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने श्रेयर अय्यर को लेकर बड़ी बात कही है। जिस तरह से श्रेयर अय्यर का बल्ला पिछले कुछ समय से शांत है उसे देखते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी मुश्किल है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा,

"यह दिलचस्प है कि पिछली बार जब हमने बांग्लादेश को बांग्लादेश में हराया था, तो श्रेयस अय्यर ने आखिरी मैच में बहुत महत्वपूर्ण प्रदर्शन किया था। हम इसलिए जीते क्योंकि उन्होंने एक महत्वपूर्ण पारी खेली थी, लेकिन तब से दुनिया बदल गई है। मुझे फिलहाल टेस्ट में श्रेयस अय्यर के लिए कोई संभावना नहीं दिखती।"

ये खिलाड़ी रोक सकते हैं Shreyas Iyer का रास्ता

  • टेस्ट क्रिकेट में श्रषभ पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हो चुकी है। इसके अलावा टीम मैनेजमेंट सरफराज खान (Sarfaraz Khan)और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) पर भरोसा जता रहा है।
  • ऐसे में ये सभी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की टेस्ट टीम में वापसी और भी मुश्किल कर सकते हैं। आकाश चोपड़ा ने भी इस पर अपनी राय स्पष्ट करते हुए कहा,
  • "जो भी खिलाड़ी टीम में हैं, वे सब भी मैच नहीं खेल पाएंगे। इस टीम का हिस्सा जो खिलाड़ी हैं, जिनमें सरफराज, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल हैं। मुझे लगता है कि वे ही प्लेइंग इलेवन में नहीं आ पाएंगे। तो श्रेयस अय्यर कैसे आ पाएंगे?"

पहले टेस्ट से हुए बाहर

  • बांग्लादेश के खिलाफ पिछली सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर को पहले टेस्ट मुकाबले के टीम में नहीं चुना गया। अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे।
  • इसके बाद वनडे क्रिकेट में भी उनका बल्ला शांत रहा। घरेलू क्रिकेट में भी अय्यर फ्लॉप साबित हो रहे हैं। ऐसे में उनके लिए टीम के दरवाजें हर तरफ से बंद होते दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः पीयूष चावला ने चुनी भारत की ऑल टाइम ODI इलेवन, अपने 2 दुश्मन खिलाड़ियों को नहीं दी जगह, धोनी को बनाया कैप्टन

Tagged:

aakash chopra shreyas iyer duleep trophy 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.