New Update
Team India: भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का आयोजन हो रहा है. अब तक सीज़न में आधा से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं. दुनिया के स्टार विदेशी खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा होते हैं. हालांकि भारतीय खिलाड़ी किसी अन्य देश में जाकर फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं.
ऐसा प्रावधान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बनाया है. विदेशी लीग खेलने के लिए खिलाड़ियों को टीम इंडिया और घरेलू टूर्नामेंट के अलावा आईपीएल से संन्यास लेना पड़ता है. तब जाकर कोई भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग खेल सकता है. इस लेख में हम बात करेंगे एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में जो सरेआम भारत छोड़कर विदेशी लीग खेल रहा है.
Team India का ये सितारा खेल रहा है विदेशी लीग
- भारत को अंडर 19 विश्व कप जीताने वाले उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) कई साल पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लेकर अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलते हैं.
- ऐसे में वे दुनिया भर में आयोजित होने वाली विदेशी लीग में हिस्सा लेते हैं. भारत में उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण सीनियर इंडियन क्रिकेट टीम में खेलने का मौका नहीं मिला, जिसके उन्होंने भी कई साल पहले अमेरिका के लिए खेलने का फैसला किया.
- हाल ही उन्हें खराब प्रदर्शन की वजह से टी-20 विश्व कप 2024 के लिए अमेरिका के स्क्वाड से बाहर कर दिया गया.
उन्मुक्त चंद के अलावा ये खिलाड़ी भी खेल चुके हैं विदेशी लीग
- चंद के अलावा भारत के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो विदेशी लीग खेल चुके हैं. हालांकि इन खिलाड़ियों ने पहले टीम इंडिया और बाद में आईपीएल से संन्यास लेने के बाद ही विदेशी लीग खेलने का फैसला किया.
- विदेशी लीग खेलने वाले खिलाड़ी में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग,युवराज सिंह और मुनाफ पटेल का नाम आता है. सहवाग ने साल 2016 में आईपीएल से दूरी बनाने के बाद विदेश में लीग खेलते हुए दिखे थे.
युवराज सिंह कर चुके हैं मोटी डील
- वनडे विश्व कप 2019 के बाद से युवराज सिंह ने इंटरनेशल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद उन्होंने ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में टोरंटो नेशनल्स की तरफ से मोटी डील की थी.
- इसके अलावा मुनाफ पटेल ने भी लंका प्रीमियर लीग 2020 में हिस्सा ले चुके हैं. वहीं सहवाग ने भी साल 2016 में मास्टर्स चैंपियन लीग में जेमिनी अरेबियंस की ओर से हिस्सा लिया था. उन्होंने 6 मैच में 318 रन भी बनाए थे.
ये भी पढ़ें: बाबर या विराट? इस खिलाड़ी तो तीनों फॉर्मेट का वर्ल्ड बेस्ट क्रिकेट मानते हैं कगिसो रबाडा, नाम का खुलासा कर चौंकाया