New Update
Team India: भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज़ और अमेरिका में आयोजित हो रहे टी-20 विश्व कप 2024 में भाग ले रही है. इस टूर्नामेंट में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही है. हालांकि टूर्नामेंट में कई भारतीय मूल के खिलाड़ी दूसरे देश से हिस्सा ले रहे हैं, जिन्हें भारत में मौका नहीं मिल सका. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे खिलाड़ी की, जिसे पहले भारतीय सीनीयर टीम से खेलने का मौका नहीं मिला. बाद में इस खिलाड़ी को विदेश टीम का साथ पकड़ना पड़ा लेकि अब इस खिलाड़ी को विदेशी टीम में भी जगह नहीं मिली.
Team India के इस खिलाड़ी के बुरे दिन
- हम बात कर रहे हैं उन्मुक्त चंद की (Unmukt Chand), जिन्होंने भारत को अपनी कप्तानी में अंडर 19 विश्व कप विजेता बनाया. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए फाइनल तक का सफर भारत के तय कराया.
- इस मैच में भी चंद ने अपने बल्ले से 111 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत का परचम विश्व भर में लहराया. लेकिन इसके बाद वे अपने करियर में अच्छे इंटेट में नहीं दिखे.
- उन्होंने अपनी घरेलू टीम दिल्ली की ओर से हिस्सा लेते हुए रणजी ट्रॉफी में निराश प्रदर्शन किया और आईपीएल में भी उन्मुक्त के बल्ले से रन नहीं निकले.
- हालांकि भारतीय टीम में मौका न मिलने के कारण उन्होंने यूएसए का रुख किया. लेकिन अब उन्हें इस टीम से भी बाहर होना पड़ा
नहीं मिला यूएसए का साथ
- उन्मुक्त चंद ने यूएसए के लिए क्रिकेट खेला. लेकिन बारी जब टी-20 विश्व कप 2024 की आई तो उन्हें चयनकर्ताओं ने बाहर का रास्ता दिखा दिया.
- यूएसए में खेले जा रहे विश्व कप 2024 में वे जगह नहीं बना सके. उन्हें बाहर होना पड़ा. इसके अलावा उन्मुक्त चंद को आईपीएल में भी मौका नहीं मिल रहा है. फिलहाल उन्मुक्त किसी भी क्रिकेट टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है.
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
- आखिरी बार उन्मुक्त चंद अमेरिका में आयोजित हुई मेजर लीग क्रिकेट 2023 में नज़र आए थे. उन्हें इस सीज़न लोस एंजिलेस की ओर से खेलते हुए देखा गया था.
- इस टूर्नामेंट में वे अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे. उनकी आखिरी 4 पारियां बेहदही खराब रही. उन्होंने 18,20,26 और 4 रन बनाए हैं. इस टूर्नांमेंट के बाद चंद अभी तक किसी बड़े टूर्नामेंट में नज़र नहीं आए हैं.